- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Shah Rukh Khan की वो 5 फिल्में, जिनसे रातोंरात निकाल दी गई थीं ऐश्वर्या राय!
Shah Rukh Khan की वो 5 फिल्में, जिनसे रातोंरात निकाल दी गई थीं ऐश्वर्या राय!
ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिली, जिसकी वे हकदार थीं। उन्होंने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे। 5 फिल्मों से तो उन्हें रातोंरात निकाल भी दिया गया था, जो शाहरुख़ खान के साथ होने वाली थीं।

फिल्मों से निकाले जानने पर टूट गई थीं ऐश्वर्या राय
सिमी ग्रेवाल के शो 'Rendezvous with Simi Garewal' में ऐश्वर्या राय ने बताया था कि शाहरुख़ खान के साथ उनके पांच प्रोजेक्ट थे, जिनसे उन्हें बिना कोई सफाई दिए हटा दिया गया था। इससे ना केवल उन्हें सदमा लगा था और वे निराश और दुखी हो गई थीं। ऐश्वर्या ने कहा था, "कुछ फ़िल्में थीं, जो बनने वाली थीं। लेकिन अचानक नहीं हो पाई। उनका कारण भी नहीं बताया गया।" अब नज़र डालिए उन 5 फिल्मों पर, जिनसे ऐश्वर्या को निकाल दिया गया था...
'वीर जारा' में रानी मुखर्जी वाला रोल कर रही थीं ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी 'वीर जारा' में रानी मुखर्जी वाला रोल करने वाली थीं। लेकिन कथिततौर पर 2004 में आई इस फिल्म से उन्हें बिना कारण बताए हटा दिया गया। फिल्म सुपरहिट रही थी, जिसने भारत में नेट 41.86 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 95.39 करोड़ रुपए कमाए थे।
यह भी पढ़ें : Aishwarya Rai ने ठुकराईं ये 6 हिट मूवीज, कोई हिट तो कोई रही ब्लॉकबस्टर
'कल हो ना हो' की हीरोइन बनते-बनते रह गईं ऐश्वर्या राय
अपुष्ट ख़बरों में यह दावा किया जाता है कि ऐश्वर्या राय शाहरुख़ खान के साथ 'कल हो ना हो' भी करने वाली थीं। लेकिन उन्हें इस फिल्म से हटा दिया गया। 2003 में रिलीज हुई इस हिट फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया था और प्रिटी जिंटा इसमें शाहरुख़ खान की हीरोइन थीं। फिल्म ने भारत में नेट 38.55 करोड़ और दुनियाभर में 81.95 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।
यह भी पढ़ें :Aishwarya Rai से हो रहा तलाक? अभिषेक बच्चन ने पहली बार खुलकर की बात
पहेली में लाछी का रोल करने वाली थीं ऐश्वर्या राय
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 2005 में आई 'पहेली' में लाछी का रोल ऐश्वर्या राय को ध्यान में रखकर लिखा गया था। लेकिन बाद में यह रानी मुखर्जी को दे दिया गया। अमोल पालेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म फ्लॉप रही थी। फिल्म ने भारत में नेट 12.85 करोड़ रुपए और दुनियाभर में ग्रॉस 31.9 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।
'कभी अलविदा ना कहना' ऐश्वर्या राय के हाथ से निकली
रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर करन जौहर पहले इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और शाहरुख़ खान की जोड़ी को लेना चाहते थे। लेकिन बाद में उन्होंने शाहरुख़ को तो लिया। लेकिन ऐश्वर्या इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकीं। 2006 में रिलीज हुई इस सेमी हिट फिल्म ने भारत में नेट 44.41 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 110.26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
चलते-चलते में रानी मुखर्जी ने किया ऐश्वर्या राय को रिप्लेस
2003 में अजीज़ मिर्ज़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'चलते चलते' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में पहले ऐश्वर्या राय को शाहरुख़ खान के साथ कास्ट किया गया था। लेकिन बाद में उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया और रानी मुखर्जी को कास्ट कर लिया गया। इस हिट फिल्म ने भारत में नेट 19.44 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 40.09 करोड़ रुपए कमाए थे।
आखिर क्यों शाहरुख़ खान की फिल्मों से निकाली गई थीं ऐश्वर्या राय
'चलते-चलते' वह फिल्म थी, जिसके बाद ऐश्वर्या के हाथ शाहरुख़ खान के साथ वाली सभी फ़िल्में निकली थीं। दरअसल, ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद सलमान खान ने 'चलते-चलते' की शूटिंग के दौरान सेट पर हंगामा किया था। इसकी वजह से वहां टेंशन बढ़ गई थी और शूटिंग में देरी हुई थी। फाईनली, ना सिर्फ इस फिल्म से ऐश्वर्या को हटाया गया, बल्कि शाहरुख़ के साथ वाली अगली कुछ फिल्मों से भी उनकी छुट्टी हो गई। शाहरुख़ खान ने इसी फिल्म से ऐश के निकाले जाने पर खेद जताया था और माफ़ी भी मांगी थी।
शाहरुख़ खान ने मांगी थी ऐश्वर्या राय से माफ़ी
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, शाहरुख़ खान ने ऐश्वर्या राय से माफ़ी मांगी थी। उन्होंने उन्हें अपनी करीबी दोस्त और बहुत ही पेशेवर इंसान बताया था। साथ ही कहा था कि वे इस घटना से बहुत दुखी थे। लेकिन यह फैसला प्रोड्यूसर्स समेत 10-11 लोगों की टीम ने मिलकर लिया था।