ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी को एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी ऑफिसर ने रोका, देखें VIRAL VIDEO

ऐश्वर्या राय इन दिनों अपनी फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 28 अप्रैल को रिलीज होगी। इसी सिलसिले में वे रविवार को बेटी आराध्या के साथ मुंबई से हैदराबाद रवाना हुई हैं। मुंबई एयरपोर्ट से उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और उनकी बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। इसमें देखा जा सकता है कि सिक्योरिटी इंचार्ज ने उनके सेलेब्रिटी स्टेटस को देखते हुए भी उन्हें कोई विशेष ट्रीटमेंट नहीं दिया। इस सिक्योरिटी ऑफिसर ने आम लोगों की तरह ना केवल ऐश्वर्या और आराध्या को गेट पर रोका, बल्कि वाकायदा उनकी ID देखकर और उससे उनके चेहरे का मिलान कर जब पूरी तरह तसल्ली हो गई कि वे ऐश्वर्या और आराध्या ही हैं, तभी उन्हें एयरपोर्ट के अंदर जाने दिया। इस दौरान मां-बेटी ने भी जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए सिक्योरिटी ऑफिसर का पूरा सपोर्ट किया। चैकिंग पूरी होने के बाद सिक्योरिटी ऑफिसर ने मुस्कराकर मां-बेटी का स्वागत किया, जिसकी इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है

इंटरनेट यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

Latest Videos

ऐश्वर्या और आराध्या का वायरल वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "CRPF वालों के भी मजे हैं।" एक अन्य यूजर ने हंसने वाली इमोजी साझा करते हुए लिखा है, "सिक्योरिटी इंचार्ज के एक्सप्रेशन।" एक यूजर का कमेंट है, "सिक्योरिटी इंचार्ज मुस्करा रहा है। सोच रहा है- मेरी मुलाक़ात ऐश्वर्या से हुई।" एक यूजर ने फनी इमोजी शेयर करते हुए लिखा है, "वह सिक्योरिटी इंचार्ज।" एक यूजर ने लिखा है, "सिक्योरिटी ऑफिसर जब उनके चेहरे और आईडी की पहचान कर रहा है, तब उसके एक्सप्रेशन देखो।" कई इंटरनेट यूजर्स आराध्या बच्चन की हेयरस्टाइल को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "ये ऐश को खुद की और अपनी बेटी की हेयरस्टाइल थोड़ा चेंज करनी चाहिए। सेम हेयरस्टाइल देखकर हम बोर हो गए हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "हेयरस्टाइल बदल दो बेटी की प्लीज बस अब।"

हैदराबाद रवाना हुई हैं ऐश्वर्या राय

रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या मुंबई से हैदराबाद के लिए रवाना हुई हैं, जहां वे अपनी फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' यानी 'PS-2' का प्रमोशन करेंगी। यह फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मणि रत्नम के निर्देशन वाली इस फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा चियान विक्रम, कार्थी और श्रिया सरन जैसे एक्टर्स की भी अहम भूमिका है।

और पढ़ें…

रॉयल लुक, हाथ में गिलास, लोगों को खटका ईद पर कंगना रनौत का अंदाज़

साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर शरत बाबू अस्पताल में भर्ती, रजनीकांत संग कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में किया काम

दिशा सालियान की मौत के 3 साल बाद शादी के बंधन में बंधें उनके मंगेतर रोहन राय, इस एक्ट्रेस को बनाया हमसफ़र

कौन है साउथ की ये ऐश्वर्या? जिसे लोग भेज रहे प्राइवेट पार्ट की Pics

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में महिला फोर्स ने किया कदमताल-Watch Video