इज्जत से समझौता नहीं..तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय क्यों कहीं इतनी बड़ी बात

Published : Nov 26, 2024, 04:14 PM IST
aishwarya rai bachchan raised voice against harassment

सार

ऐश्वर्या राय का महिलाओं के अधिकारों पर बोलने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे अपनी इज्जत से समझौता न करें और अपने लिए हमेशा खड़ी रहें।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की तलाक की खबरें जमकर वायरल हो रही हैं। आए दिन कपल के तलाक की खबरों से जुड़ी नई जानकारियां सामने आ रही है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी तलाक की खबरों को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया। इसी बीच ऐश्वर्या राय का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्चन बहू महिलाओं के साथ होने वाले शोषण की लेकर बात कर रही हैं। उन्होंने वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।

ऐश्वर्या राय ने महिलाओं के हक की बात

ऐश्वर्या राय का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वे महिलाओं के हक की बात करती नजर आ रही हैं। साथ ही वे यह भी कह रही है कि इज्जत से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता। बता दें कि ऐश्वर्या राय ने महिलाओं के साथ सड़क पर होने वाली छेड़छाड़ को लेकर बात की। वायरल वीडियो में वे कह रही हैं- महिलाओं को शोषण का सामना नहीं करना चाहिए। सड़क पर होने वाले हैरेसमेंट, आप इससे कैसे निपटती हैं? सामने वाले की आंख में देखने से बचकर? नहीं.. सीधे आंखों में आंखें डालकर देखें। अपना सिर ऊंचा रखें। खुद से कहें ये मेरा हक। अपनी इज्जत से समझौता न करें। खुद पर सवाल न उठाए और अपने लिए हमेशा खड़ी रहे। अपनी ड्रेस या लिपस्टिक को गलत न समझे, सड़क पर होने वाला उत्पीड़न या छेड़छाड़ आपकी गलती नहीं है। दरअसल, ऐश्वर्या ने ये वीडियो एक ब्रांड का प्रमोशन करते हुए शेयर किया है।

 

 

अभिषेक बच्चन ने की थी पत्नी की तारीफ

तलाक की अफवाहों के बीच हाल ही में अभिषेक बच्चन ने पत्नी ऐश्वर्या राय की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि वे फिल्में इसलिए कर पाते हैं क्योंकि ऐश्वर्या बेटी की घर पर अच्छे से देखभाल करती हैं। बता दें कि ऐश-अभिषेक की शादी अप्रैल 2007 में हुई थी। कपल ने एक साथ कई फिल्मों में काम भी किया है। इनमें से कुछ हिट भी रही है।

ये भी पढ़ें...

इटली में पति संग चौथा हनीमून मना रही सोनाक्षी सिन्हा, रोमांटिक PHOTOS

OTT पर इस वीक धमाका, आ रही 8 वेब सीरीज और फिल्में, 1 कमा चुकी 100Cr

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'धुरंधर' ने लगा दी आग! लेकिन ओपनिंग वीकेंड पर नहीं तोड़ पाई 2025 में रिलीज हुई 2 फिल्मों का रिकॉर्ड
'मुझे आपकी बहुत याद आती...', धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर बेटी ईशा देओल हुईं इमोशनल