लो बजट की वह कॉमेडी फिल्म, जिसने हंसा-हंसाकर लूट लिया था बॉक्स ऑफिस

20 साल पहले आई अक्षय खन्ना और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'हलचल' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया और अच्छी कमाई भी की। लेकिन क्या है इस फिल्म की सफलता का राज़?

एंटरटेनमेंट डेस्क. आजकल देखा जाए तो एक्शन फिल्मों का दौर सबसे ज्यादा चल रहा है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कॉमेडी फिल्में भी हमेशा पसंद की जाती रही हैं। ऐसी ही एक फिल्म 20 साल पहले आई थी, जिसने अपने कॉमेडी के तड़के से मेकर्स को मालामाल कर दिया था। आपको बता दें कि ये फिल्म थी हलचल (Hulchul)। अक्षय खन्ना ( Akshaye Khanna)- करीना कपूर (Kareena Kapoor) की इस कॉमेडी फिल्म को प्रियदर्शन (Priyadarshan) ने डायरेक्ट किया। 2004 में आई इस फिल्म ने हंसा-हंसाकर बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा कूटे थे। फिल्म में स्टारकास्ट की भी भरमार थी। ये फिल्म 1991 में मलयालम फिल्म गॉडफादर की हिंदी रीमेक थी।

हलचल की कॉमेडी ने खूब हंसाया

फिल्म हलचल की शुरुआत को देखकर कोई भी कन्फ्यूज हो सकता है कि ये फिल्म कॉमेडी कैसे हो सकती है। लेकिन करीब आधा घंटे बाद फिल्म की कहानी की कुछ ऐसा मोड़ लेती है कि इसका पूरा जोनर बदल जाता है। फिल्म में अरशद वारसी और परेश रावल ने जिस तरह से कॉमेडी का तड़का लगाया, वो हंसा-हंसाकर पेट दुखाने के लिए काफी है। फिल्म ने अक्षय खन्ना ने भी अपनी हरकतों से दर्शकों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Latest Videos

कुछ ऐसी है हलटल की कहानी

फिल्म हलचल की कहानी की कुछ ऐसी है कि अंगार चंद अपनी पत्नी और चार बेटों के साथ एक छोटे से शहर में रहता है। सबसे बड़े बेटे बलराम को दामिनी से प्यार हो जाता है, लेकिन दामिनी के घरवालों को रिश्ता मंजूर नहीं होता है। दामिनी के पिता संजीव गलती से अंगार की पत्नी पार्वती को मार देता और दामिनी की जबरदस्ती काशीनाथ पाठक से शादी करा दी जाती है। गुस्से में अंगार, संजीव की हत्या कर देता है और उसे 14 साल की जेल हो जाती। जेल से रिहा होने के बाद अंगार घोषणा करता है कि कोई भी औरत उनके घर में कदम नहीं रखेगी। अपने बेटों को शादी करने से मना कर देता है। लेकिन यहीं से कहानी में ट्वीस्ट आता है। चारो में से एक बेटी चोरी छुपे शादी कर लेता है और दूसरा प्यार में पड़ जाता है। जब इनकी पोल खुलती है कि जबकुछ उलटा-पुलचा हो जाता है। सबसे मजेदार तो फिल्म का क्लाइमैक्स है, जो हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देता है।

10 करोड़ के बजट वाली फिल्म हलचल का कलेक्शन

डायरेक्टर प्रियदर्शन ने फिल्म हलचल को 10 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 32.86 करोड़ का कारोबार किया था। 2004 में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में हलचल 9वें नंबर थी। इस साल यशराज फिल्म्स की मूवी वीर जारा ने सबसे ज्यादा कमाई की थी। फिल्म में अक्षय खन्ना और करीना कपूर के साथ सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, अमरीश पुरी, परेश रावल, अरबाज खान, शक्ति कपूर, फरहा नाज और लक्ष्मी ने लीड रोल प्ले किया था। आपको बता दें कि काफी समय से इस फिल्म के सीक्वेल को लेकर भी चर्चा चल रही है।

ये भी पढ़ें...

OTT पर इस वीक धमाका, आ रही 8 वेब सीरीज और फिल्में, 1 कमा चुकी 100Cr

सबसे ज्यादा देखी गईं ये 10 वेब सीरीज, सबको पछाड़ NO.1 पर इसका कब्जा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़