ऐश्वर्या राय की बच्चन फैमिली के 8 मेंबर कितने पढ़े-लिखे, इसमें एक गोल्ड मेडलिस्ट भी

Published : Nov 01, 2025, 07:00 AM IST

ऐश्वर्या राय बच्चन 52 साल की हो गई हैं। 1 नवंबर 1973 को मंगलौर में जन्मी ऐश्वर्या बॉलीवुड के साथ साउथ की कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं। जन्मदिन के मौके पर आपको उनकी बच्चन फैमिली के सदस्यों की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। 

PREV
18
ऐश्वर्या राय बच्चन की एजुकेशन

ऐश्वर्या राय ने आर्य विद्या मंदिर हाई स्कूल से पढ़ाई की। फिर जय हिंद कॉलेज और डीजी रूपारेल कॉलेज से इंटरमीडिएट किया। इसके बाद उन्होंने रचना संसद अकादमी ऑफ आर्किटेक्चर से आर्किटेक्चर की पढ़ाई शुरू की, लेकिन मॉडलिंग के लिए पढ़ाई बीच में छोड़ दी।

28
कितने पढ़े-लिखे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने स्कूली शिक्षा इलाहाबाद के बॉयज हाई स्कूल और नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने 1962 में दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से बीएससी किया।

ये भी पढ़ें... एक नाम की वो 2 फिल्म, एक में ऐश्वर्या राय दूसरी में रेखा, कौन बनी बॉक्स ऑफिस क्वीन

38
अभिषेक बच्चन की एजुकेशन

अभिषेक बच्चन ने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल और स्विट्जरलैंड के एग्लोन कॉलेज से पढ़ाई की है। एक्टर बनने के लिए पढ़ाई छोड़ने से पहले वो बोस्टन विश्वविद्यालय से बिजनेस की डिग्री हासिल कर रहे थे।

48
क्या है जया बच्चन की एजुकेशन

जया बच्चन ने अपनी स्कूली शिक्षा भोपाल के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की। उन्होंने लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल, शिलांग और लोरेटो कॉलेज,कोलकाता से भी शिक्षा प्राप्त की। पुणे स्थित इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट से एक्टिंग में डिप्लोमा किया। वे गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं।

58
स्कूल में पढ़ रही आराध्या बच्चन

आराध्या बच्चन वर्तमान में मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की स्टूडेंट हैं। वे अक्सर स्कूल के एनुअल फंक्शन में हिस्सा लेती रहती हैं।

68
श्वेता बच्चन की एजुकेशन

श्वेता बच्चन नंदा ने नई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल और देहरादून के दून स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की और अमेरिका में पत्रकारिता की भी पढ़ाई की।

78
कितनी पढ़ी हैं नव्या नवेली नंदा

ऐश्वर्या राय की भांजी नव्या नवेली नंदा ने लंदन के सेवनओक्स स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की। फोर्डहम विश्वविद्यालय से डिजिटल टेक्नोलॉजी और यूएक्स डिजाइन में ग्रैजुएट किया है। वे फिलहाल आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए कर रही हैं।

88
अगस्त्य नंदा का एजुकेशन

श्वेता बच्चन का बेटा अगस्त्य नंदा ने अपनी शिक्षा लंदन के सेवनओक्स स्कूल से पूरी की। फिर उन्होंने 2019 ग्रैजुएशन किया। पढ़ाई पूरी होने के बाद वे एक्टिंग में करियर बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें... ऐश्वर्या रॉय का है इन 6 सेलेब्स से छत्तीस का आंकड़ा, एक-दूसरे की शक्ल से भी करते हैं नफरत

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories