Punjabi Jat Dharmendra एक दिन में पी गए 12 बोतल शराब, क्या है वो रोचक किस्सा?

Published : Oct 31, 2025, 09:37 PM IST

पंजाबी जट धर्मेन्द्र वो स्टार हैं, जो शराब पीने की बात खुलकर स्वीकार करने में संकोच नहीं करते। वे जब युवा थे तो अक्सर शराब पीते थे और यही वजह है कि करियर के पीक पर उन्हें इसकी लत लग गई थी। धर्मेन्द्र ने एक पुराने इंटरव्यू में  उस दौर को याद किया।

PREV
15
नशे में धर्मेन्द्र ने पकड़ ली थी पिता की कॉलर

धर्मेन्द्र ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि शराब ने उनकी जिंदगी पर इस कदर कब्जा जमा लिया था कि एक बार नशे में उन्होंने अपने पिता की कॉलर तक पकड़ ली थी। आज भी उन्हें इस बात का अफ़सोस होता है। बकौल धर्मेन्द्र, "मैं जवान और नासमझ था। लेकिन जिंदगी आपको विनम्र बना देती है। मैंने अपने सबक मुश्किल रास्ते से सीखे हैं।"

यह भी पढ़ें : Dharmendra ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती, 89 साल के सुपरस्टार को आखिर क्या हुआ?

25
एक दिन में 12 बोतल शराब पी गए थे धर्मेन्द्र

इसी बातचीत में धर्मेन्द्र ने उस घटना को भी याद किया, जब वे एक ही दिन में 12 होटल शराब गटक गए थे। यह उस वक्त की बात है, जब वे 1975 में आई कल्ट क्लासिक फिल्म 'शोले' की शूटिंग कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : Dharmendra-Hema Malini ने शादी के लिए मुस्लिम बन बदला था नाम? कांग्रेस ने क्यों मचाया था बवाल

35
इतनी शराब पीकर धर्मेन्द्र खुद थे हैरान

बकौल धर्मेन्द्र, "मैं कैमरामैन के पीछे बैठकर चुपके से उसके स्टॉक से पी जाता था।" धर्मेन्द्र के मुताबिक़, जब स्टाफ ने उन्हें बताया कि वे 12 बोतल शराब पी गए हैं तो वे हैरान रह गए। उनके मुताबिक़, कैमरामैन सेट पर हमेशा बियर की 5-6 बोतलें लाता था। लेकिन उस दिन उन्हें कुछ ज्यादा ही प्यास लगी थी।

45
शराब ना होती तो प्यार ना होता : धर्मेन्द्र

धर्मेन्द्र से जब शराब पीने की लत के बारे में पब्लिकली पूछा गया तो उन्होंने खुद का बचाव नहीं किया, बल्कि शायराना अंदाज़ में अपना दर्द बयां किया। वे बोले, "प्यार ने मुझे मारा, शराब ने मुझे मारा और मुझे तुम्हारी बराबरी लायक कोई और नहीं मिलेगा। अगर शराब ना होती तो प्यार भी ना होता। जिंदगी कुछ और होती।"

55
धर्मेन्द्र की अपकमिंग फिल्म

धर्मेन्द्र को हाल ही में ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, वे रुटीन चेकअप के लिए वहां गए हैं। उनकी सेहत ठीक है और जल्दी ही वे घर पहुंच जाएंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्दी ही 90 साल के होने जा रहे धर्मेन्द्र इस उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं। फिल्मों में पिछली बार उन्हें 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था। उनकी अगली फिल्म 'इक्कीस' है, जो इसी साल साल दिसंबर में रिलीज होगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा का लीड रोल है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories