Aishwarya Rai Debut Film Details: ऐश्वर्या राय ने 28 साल के फ़िल्मी करियर में तकीबन 50 फिल्मों में काम किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पहली फिल्म कब आई थी और किसके साथ थी? बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल क्या रहा था? नहीं तो जानिए यहां सबकुछ.…
ऐश्वर्या राय ने किस उम्र में रखा था फिल्मों में कदम
ऐश्वर्या राय के करियर की पहली फिल्म उस वक्त आई, जब वे 24 साल की थीं। इससे ठीक 3 साल पहले 1994 में उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। ऐश की डेब्यू फिल्म थी 'इरुवर'। तमिल भाषा में बनी यह फिल्म एपिक पॉलिटिकल ड्रामा थी।
ऐश्वर्या राय का पहला हीरो कौन, कितना है दोनों की उम्र में अंतर?
1997 में आई 'इरुवर' में ऐश्वर्या राय के हीरो के तौर पर मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल दिखाई दिए थे, जो उनसे उम्र में 13 साल बड़े हैं। मणि रत्नम ने इस फिल्म की कहानी लिखी थी, इसे डायरेक्ट किया था और इसके प्रोड्यूसर भी वही थे।
ऐश्वर्या राय ने 'इरुवर' में एक नहीं, बल्कि दो-दो रोल निभाए थे। वे इस फिल्म में पुष्पावली और कल्पना नाम की भूमिका में दिखी थीं और उनका रोल पूर्व एक्ट्रेस और बाद में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं दिवंगत जयललिता पर आधारित था। जबकि मोहनलाल ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे दिग्गज एक्टर दिवंगत एम.जी. रामचंद्रन पर आधारित किरदार निभाया था।
46
'इरुवर' के लिए ऐश्वर्या राय नहीं थीं पहली पसंद
ऐश्वर्या राय 'इरुवर' के लिए मणि रत्नम की पहली पसंद नहीं थीं। वे इस फिल्म में मनीषा कोइराला को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन कोइराला ने ऑफर ठुकरा दिया। हालांकि, इसकी वजह क्या थी, यह कभी पता नहीं चल सका। कहा यहां तक जाता है कि मणि रत्नम अपनी हर फिल्म में कोइराला को ही कास्ट करना चाहते थे। लेकिन उनका यह ख्वाब पूरा नहीं हो पाया।
56
'इरुवर' का वो किरदार, जो 7 एक्टर्स ने ठुकराया
'इरुवर' में प्रकाश राज ने तमिज़सेल्वन का किरदार निभाया था, को तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि पर बेस्ड था। बताया जाता है कि यह रोल पहले नाना पाटेकर को ऑफर हुआ था। फिर कमल हासन, सत्यराज, ममूटी, आर. शरतकुमार, मिथुन चक्रवर्ती, अरविंद स्वामी और आर. माधवन को इसके लिए अप्रोच किया गया। लेकिन सभी जगह से निराशा हाथ लगने के बाद प्रकाश राज को इस किरदार में कास्ट किया गया।
66
बॉक्स ऑफिस पर कैसा था 'इरुवर' का हाल?
'इरुवर' की कमाई के आंकड़े तो उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन कहा जाता है कि शुरुआत में यह फ्लॉप हो गई थीं। हालांकि, बाद में इसे क्रिटिक्स ने सफल माना और यह कल्ट क्लासिक साबित हुई थी। ऐश्वर्या राय की एक्टिंग और डांस को लोगों ने खास पसंद नहीं किया था। 1997 में ही ऐश्वर्या ने बॉबी देओल के साथ 'और प्यार हो गया' से बॉलीवुड डेब्यू किया।