Aishwarya Rai Bachchan Net Worth की बात करें तो वे देश की दूसरी सबसे रईस एक्ट्रेस हैं। खास बात यह है कि इस लिस्ट में जो एक्ट्रेस नं. 1 के स्थान पर है, उसके मुकाबले ऐश्वर्या की संपत्ति लगभग 3700 करोड़ कम है। जानिए उनकी नेट वर्थ और कमाई के सोर्स…
रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या राय बच्चन के पास लगभग 700–900 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इस मामले में वे बच्चन में फैमिली में अमिताभ बच्चन को छोड़कर सभी से अमीर हैं। अमिताभ बच्चन के पास लगभग 3110 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई जाती है।
नेट वर्थ के मामले में जूही चावला उन पर भारी पड़ती हैं। या यूं कहें कि जूही चावला देश की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जूही चावला के पास लगभग 4600 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
35
बच्चन फैमिली में किसके पास कितनी संपत्ति
बच्चन फैमिली में अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय के अलावा जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन, नव्या नंदा और अगस्त्य नंदा की संपत्ति क्रमशः 100-125 करोड़ रुपए, 280 करोड़ रुपए, 160 करोड़ रुपए, 16 करोड़ रुपए और 2 करोड़ रुपए बताई जाती है।
ऐश्वर्या राय सालाना 80-100 करोड़ रुपए कमाती हैं। वे हर फिल्म के लिए 10 -15 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। ब्रांड्स एंडोर्समेंट के लिए उनकी फीस 5-7 करोड़ रुपए होती है। पब्लिक इवेंट और अपीयरेंस से भी वे कमाई करते हैं और इसके लिए उनकी फीस 1-2 करोड़ प्रति इवेंट होती है। मुंबई से लेकर दुबई और अन्य विदेशी जगहों पर भी उन्होंने निवेश किया है।