तापसी पन्नू ने 2010 में तेलुगु फिल्म 'झुम्मांडी नादम' से डेब्यू किया था। बॉलीवुड में साल 2013 में कॉमेडी फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से उन्होंने अपनी शुरुआत की। 'बेबी' (2015) और 'पिंक' (2016) जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को सराहना मिली। इसके बाद,'बदला', 'मुल्क', 'मनमर्जियां', 'मिशन मंगल', 'थप्पड़', 'हसीन दिलरुबा' 'सांड की आंख' और 'रश्मि रॉकेट' जैसी फिल्मों ने उन्हें स्टारडम दिलाया।