राम गोपाल वर्मा ने ऐश्वर्या को भेजा था चौंकाने वाला मैसेज, उतना ही तगड़ा था जवाब

Published : Nov 11, 2024, 04:53 PM IST
राम गोपाल वर्मा ने ऐश्वर्या को भेजा था चौंकाने वाला मैसेज, उतना ही तगड़ा था जवाब

सार

राम गोपाल वर्मा ने ऐश्वर्या राय बच्चन को उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान एक विवादास्पद मैसेज भेजा था। ऐश्वर्या ने इस पर 'लव यू टू रामू' कहकर जवाब दिया। यह बात अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

एक ज़माने के मशहूर निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) इन दिनों अलग-अलग बातों को लेकर चर्चा में रहते हैं, ये तो आप जानते ही होंगे। तो अब उनकी क्या नई खबर है? वर्मा जी ने जो कहा और पूर्व विश्व सुंदरी, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) ने उस पर जो प्रतिक्रिया दी, वो! अरे, ये राम गोपाल वर्मा किसी को छोड़ते ही नहीं हैं क्या? हाँ, वो लगभग सभी से उलझते हैं, चुप रहना उनकी फितरत ही नहीं है!

जब इतना कुछ है, तो आरजीवी महाशय विश्व सुंदरी की खबर से कैसे दूर रह सकते हैं? जब ऐश प्रेग्नेंट हुईं, तो वर्मा जी को ये पसंद नहीं आया। इसलिए वो चुप न रह सके और ऐश्वर्या राय को 'औरत प्रेग्नेंट होती है तो उसकी खूबसूरती खराब हो जाती है' ऐसा मैसेज भेजा, ये उन्होंने खुद बताया है। इस पर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने 'लव यू टू रामू' ऐसा जवाब दिया था।

ये बात राम गोपाल वर्मा ने किसी और को बताई है। अब ये सोशल मीडिया पर खूब घूम रही है। ऐश की बेटी बड़ी हो गई है, अब आराध्या बच्चन के भारतीय फिल्म जगत में आने का समय नज़दीक है। इसी बीच ये 'शिवम' निर्देशक का मैसेज वाला मामला सामने आ गया। कब का कहा हुआ बात अब दुनिया भर में घूम रहा है।

इसलिए कहते हैं कि घर के बाहर बात करते समय सावधान रहें। सोशल मीडिया का मतलब ही यही है ना? किसी ने कब क्या कहा, उसे मौका मिलते ही दुनिया के सामने रख दो और मज़ा लो! ज़िंदा रहते हुए ही नहीं, मरने के बाद भी कोई क्या कह गया, वो दुनिया भर में घूमता ही रहता है। इसके लिए कन्नड़ निर्देशक गुरुप्रसाद का मामला एक अच्छा उदाहरण है।

खासकर ये राम गोपाल वर्मा भी कमाल के हैं.. श्रीदेवी समेत कई खूबसूरत अभिनेत्रियों के पीछे पड़ना, उनके साथ प्यार, फ्लर्ट या डेटिंग न कर पाए तो कम से कम बातों में ही अपना दुखड़ा रोना। ऐसा नहीं किया तो वर्मा जी का खाना भी नहीं पचता, ऐसा उनके करीबी कहते हैं। अभिनेत्री श्रीदेवी तो आरजीवी के लिए जान से प्यारी थीं, ये तो पूरी दुनिया जानती है। श्रीदेवी मिल जाएं बस, उनके साथ गपशप करना ही इनका काम था।

ऐसे वर्मा, अभिषेक बच्चन की फेलियर के लिए तूफान बनने वाले थे। इतना ही नहीं, बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन के पोती देखने के भाग्य पर भी ग्रहण लगाने वाले थे। लेकिन, ऐश्वर्या राय ने इनके खेल में साथ नहीं दिया, मैसेज में ही लव कहकर आराध्या बच्चन को गोद में सुला लिया। वर्मा का मैसेज ही अब भटक रहा है!

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक