हर दिन तगड़ी कमाई कर रही भूल भुलैया 3, फिर भी Singham Again से पीछे, जानें कैसे

Published : Nov 11, 2024, 08:34 AM IST
singham again bhool bhulaiyaa 3 collection day 10

सार

दूसरे हफ्ते में भूल भुलैया 3 ने सिंघम अगेन को कमाई में पीछे छोड़ा, लेकिन कुल मिलाकर सिंघम आगे। दोनों फिल्मों ने 10 दिनों में क्रमशः ₹206.50 करोड़ और ₹199.50 करोड़ कमाए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त दो फिल्मों के बीच तगड़ा मुकाबला चल रहा है। ये फिल्में है सिंघम अगेन (Singham Again) और भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3)। दोनों ही फिल्मों की रिलीज को 10 दिन पूरे हो गए हैं। दूसरे वीक हर दिन कमाई के मामले में कार्तिक आर्यन की फिल्म अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म से आगे चल रहा है, लेकिन टोटल कमाई की बात करें तो सिंघम अगेन आगे हैं। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें को 10 दिन में भूल भुलैया 3 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 199.50 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं सिंघम अगेन ने 206.50 करोड़ की कमाई की है।

10वें कैसा रहा भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन का कलेक्शन

भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन अपने दूसरे हफ्ते में पहुंच गई है। 10वें दिन कमाई के मामले में भूल भुलैया 3, सिंघम अगेन पर भारी पड़ गई। sacnilk.com की रिपोर्ट के हिसाब से भूल भुलैया 3 ने 10वें दिन यानी रविवार को 16.50 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, सिंघम अगेन ने 13.25 करोड़ की ही कमाई की। भूल भुलैया 3 ने दूसरे वीक में शुक्रवार को 9.25 करोड़ और शनिवार को 15.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, सिंघम अगेन के आंकड़े भूल भुलैया 3 से कम है। सिंघम अगेन ने दूसरे शुक्रवार 8 करोड़ और शनिवार को 12.25 करोड़ का बिजनेस किया था। हालांकि, कुल कमाई में सिंघम अगेन आगे चल रही है।

एक साथ रिलीज हुई थी अजय देवगन-कार्तिक आर्यन की फिल्में

आपको बता दें कि अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके एक साथ 1 नवंबर को रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों को अच्छी ओपनिंग मिली थी। सिंघम अगेन ने जहां पहले दिन 43.5 करोड़ कमाए थे वहीं, भूल भुलैया 3 ने 35.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। पहले वीकेंड अजय की फिल्म ने 173 करोड़ रुपए की कमाई की थी तो कार्तिक की फिल्म ने 158.25 करोड़ का कारोबार किया था। आपको बता दें कि दोनों ही फिल्मों के पास कमाई के लिए ये हफ्ता और है क्योंकि 15 नवंबर को जहां बॉलीवुड से फिल्म द साबरमति रिपोर्ट और नाम रिलीज हो रही है, वहीं, 14 नवंबर को साउथ से कंगुवा और मटका जैसी फिल्में रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें...

RAMAYAN के बाद कहां गायब हो गई थी लक्ष्मण की 'उर्मिला', 36 साल बाद कर रही कमबैक

क्यों पड़ी इस एक्टर को मुंह छुपाने की जरूरत? जानें इसके पीछे का राज

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?