Aishwarya Rai की ये 5 फ़िल्में कभी ना हो सकीं रिलीज, कोई सुनील शेट्टी तो कोई सनी देओल के साथ

Published : Nov 01, 2025, 05:00 PM IST

52 साल की हो चुकीं ऐश्वर्या राय ने करियर में कई ऐसी फ़िल्में साइन की, जो कभी रिलीज नहीं सकीं। खास बात यह है कि इनमें से कोई सुनील शेट्टी के साथ थी, कोई सनी देओल के साथ तो कोई पति अभिषेक बच्चन के साथ। डालिए ऐश्वर्या की 5 अनरिलीज पर एक नज़र.…

PREV
15
1.राधे श्याम सीता राम

ऐश्वर्या राय अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में लीड रोल कर रही थीं। 1990 के दशक में सुनील शेट्टी ऐश्वर्या के हीरो होने वाले थे। ई-टाइम्स से बातचीत में सीनियर फिल्म एक्सपर्ट दिलीप ठाकुर ने इसकी जानकारी दी थी और कहा था कि फिल्म पर 50 फीसदी काम हो चुका था। लेकिन बाद में यह डिले हुई और फिर बंद हो गई।

25
2. हम पंछी एक डाल के

1990 के दशक में यह फिल्म अनाउंस हुई थी और अनीस बज्मी ही इसे डायरेक्ट कर रहे थे। सुनील शेट्टी इस फिल्म में भी ऐश्वर्या के अपोजिट काम कर रहे रहे थे। दिलीप ठाकुर के मुताबिक़, यह फिल्म भी आधी बन पाई और फिर डब्बा बंद हो गई।

यह भी पढ़ें : Aishwarya Rai Bachchan देश की दूसरी सबसे अमीर एक्ट्रेस, जानिए कहां-कहां से करती हैं कमाई

35
3. हैप्पी एनिवर्सरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ऐश्वर्या राय इस फिल्म में पति अभिषेक बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों के साथ काम करने वाली थीं। फिल्म अनाउंस हुई। इस पर काम भी शुरू हुआ। लेकिन यह ऐसी अटकी कि थिएटर्स तक नहीं पहुंच सकी। बताया जाता है कि डायरेक्टर प्रहलाद कक्कड़ और प्रोड्यूसर गौरांग दोषी के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और फिर को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

45
4.इंडियन

सनी देओल और ऐश्वर्या राय को लेकर डायरेक्टर गुड्डू धनोआ इस फिल्म का निर्देशन करने वाले थे। वे इसे पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा के तौर पर देख रहे थे। ढिल्लिन मेहता इसे प्रोड्यूस कर रहे थे। हालांकि, 2003 में कुछ हिस्से शूट होने के बाद आर्थिक दिक्कतों और डेट्स के इश्यूज के चलते यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।

55
5. जैसमिन

निर्माता प्रेरणा अरोड़ा इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही थीं और श्री नारायण सिंह डायरेक्ट करने वाले थे। फिल्म की कहानी सेरोगेसी पर आधारित थी। ऐश्वर्या राय इस फिल्म में लीड रोल कर रही थीं। लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने फिल्म से किनारा किया और फिर यह बंद हो गई।

Read more Photos on

Recommended Stories