Bholaa के साथ अजय देवगन ने रिलीज किया Maidaan का टीजर, बोले- उतरेंगे 11 पर दिखेंगे एक

अजय देवगन ने 30 मार्च को अपनी फिल्म 'भोला' की रिलीज के साथ ही अपकमिंग मूवी 'मैदान' का टीजर भी रिलीज कर दिया। मैदान में अजय एक बार फिर धांसू रोल में नजर आने वाले हैं। इस मूवी में अजय देवगन फुटबॉल कोच का किरदार निभाते दिखेंगे।

Maidaan Teaser: अजय देवगन ने 30 मार्च को अपनी फिल्म 'भोला' की रिलीज के साथ ही अपकमिंग मूवी 'मैदान' का टीजर भी रिलीज कर दिया। मैदान में अजय एक बार फिर धांसू रोल में नजर आने वाले हैं। इस मूवी में अजय देवगन फुटबॉल कोच का किरदार निभाते दिखेंगे। करीब डेढ़ मिनट के इस टीजर में अजय देवगन दमदार रोल में दिख रहे हैं। टीजर में अजय देवगन कहते हैं- आज मैदान में उतरना 11 लेकिन दिखना एक। साथ ही इसमें दिखाया गया है कि कोच और खिलाड़ियों पर फुटबॉल मैच के आखिरी पलों में कितना प्रेशर है और सभी मिलकर उसे कैसे हैंडल करते हैं।

 

Latest Videos


पानी से भरे मैदान में फुटबॉल खेलने का चैलेंज :

टीजर में दिखाया गया है कि 1952 के समर ओलिंपिक में भारतीय फुटबॉल टीम का मैच यूगोस्लाविया की टीम से होना है। लेकिन इसी बीच हेलन्सिकी में इतनी बारिश होती है कि पूरा मैदान पानी से भर जाता है। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को पानी से भरे इस मैदान में नंगे पांव खेलना होता है, जो काफी चुनौतीपूर्ण काम है।

Maidaan 23 जून को होगी रिलीज :

अजय देवगन के अलावा इस मूवी में कीर्ति सुरेश, गजराव राव और प्रियमणि भी हैं। ये फिल्म 23 जून, 2023 को रिलीज होगी। फिल्म 'मैदान' रियल घटना पर बेस्ड मूवी है। फिल्म का डायरेक्शन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है। वहीं म्यूजिक एआर रहमान का है। फिल्म में इंडियन फुटबॉल के स्वर्णिम युग (1952–1962) को दिखाया गया है।

जानें किन पर बेस्ड है Maidaan :

मैदान फिलम फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम पर बेस्ड है। उन्हें भारतीय फुटबॉल का जनक कहा जाता है। सैय्यद अब्दुल रहीम पेशेवर फुटबॉलर थे। बाद में वे भारतीय फुटबॉल टीम के कोच बने। उनके नेतृत्व में इंडियन फुटबॉल टीम ने 1962 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। सैय्यद अब्दुल रहीम जब तक भारतीय टीम के कोच रहे, वो दौर फुटबॉल के लिए स्वर्णिमकाल था।

ये भी देखें : 

Bholaa: पति की फिल्म देखने मां-बेटे के साथ पहुंचीं काजोल, माथे पर तिलक लगाए दिखे अजय देवगन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना