Ajay Devgn की एक और सीक्वल, Raid 2 के बाद इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के Part 3 का ऐलान

Published : May 30, 2025, 02:44 PM ISTUpdated : May 30, 2025, 02:45 PM IST
Ajay devgn Upcoming Movie Drishyam 3

सार

Ajay Devgn Upcoming Movie Drishyam 3: अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम 3' का आधिकारिक ऐलान! विजय सलगांवकर फिर से परिवार की रक्षा के लिए तैयार। 30 मई 2025 को बड़ी खबर आई।

Ajay Devgn New And Upcoming Movie: 'रेड 2' के बाद अब अजय देवगन एक और फ्रेंचाइजी फिल्म के साथ दर्शकों के बीच लौट रहे हैं। उनकी अगली फिल्म 'दृश्यम 3' का ऐलान हो गया है। बताया जा रहा है कि पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड ने 'दृश्यम 3' के लिए डिजिटल 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है। इस फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर विजय सलगांवकर के किरदार में नज़र आएंगे और अपने परिवार को प्रोटेक्ट करते दिखाई देंगे। 30  मई 2025 बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में फिल्म का आधिकारिक ऐलान किया गया।

अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 3’ पर काम जारी

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपने आधिकारिक ऐलान में कहा कि 'दृश्यम 3' पर काम जारी है। उन्होंने इस बात की पुष्टि भी कि एक बार फिर अजय देवगन फिल्म में लीड रोल निभाएंगे और अभिषेक पाठक इसे डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी का दूसरा पार्ट निर्देशित किया था। माना जा रहा है कि पिछले दोनों पार्ट्स की तरह इस बार भी 'दृश्यम' दर्शकों को तालियां और सीटी बजाने के लिए मजबूर कर देगी। साथ ही उन्हें थिएटर्स की सीट से चिपकाकर रखेगी। रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि 'दृश्यम 3' को लेकर हुआ यह औपचारिक ऐलान बता रहा है कि डायरेक्टर अभिषेक पाठक और प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक इस फिल्म को अपनी लिस्ट में सबसे ऊपर रखे हुए हैं।

'दृश्यम' फ्रेंचाजी के बारे में

अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम' फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2015 में हुई थी। यह फिल्म इसी नाम से मलयालम में बनी मोहनलाल स्टारर ब्लॉकबस्टर मूवी की रीमेक थी। निशिकांत कामत ने अजय देवगन स्टारर फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट डायरेक्ट किया था। फिल्म 67.13 करोड़ कमाकर सेमी हिट रही थी। फिल्म का दूसरा पार्ट 'दृश्यम 2' 2022 में आया, जिसे अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया। यह फिल्म भी मोहनलाल स्टारर इसी नाम से बनी मलयालम फिल्म की रीमेक थी। अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम 2' 240.54 करोड़ कमाकर ब्लॉकबस्टर रही थी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?
मर्दानी फ्रेंचाइजी के कौन हैं वो 3 भयानक चेहरे, जिनकी दहशत ने हिलाया दिल-दिमाग