संजय मिश्रा और नीना गुप्ता इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'वध 2' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसके लिए उन्होंने एक सोशल मीडिया एक्टिविटी शुरू की है, जिसमें उन्होंने लोगों से पूछा है कि वे 2026 में अपनी कौन-सी आदतों का वध करेंगे (छोड़ेंगे)।
6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने रही 'वध 2' के स्टार्स की एक्टिविटी का हिस्सा बॉलीवुड सेलेब्स भी बन रहे हैं। असल में 'वध 2' की टीम की ओर से एक मजेदार फॉर्मेट जारी किया गया है, जिसमें कुछ बातों का जिक्र है और लोगों को उनमें से कुछ आदतों को सिलेक्ट करना है, जिन्हें वे छोड़ना चाहते हैं। अजय देवगन समेत कई स्टार्स ने इस फॉर्मेट में आदतों को टिक किया। जानिए कौन क्या छोड़ना चाहता है...
25
अजय देवगन 2026 में इन आदतों का करेंगे वध
दिमाग में परफेक्ट जवाब बनाना और उसे कभी भेजना ही नहीं।
“बस एक और एपिसोड” देखते-देखते सुबह हो जाना।
“मैं बाद में कॉल करूंगा” लिखना और कभी कॉल न करना।
जब मज़ा आया ही नहीं, फिर भी “हा हा” लिख देना।
“जल्द मिलते हैं” कहना, जबकि मिलने का कोई इरादा ही न हो।
35
नुसरत भरूचा 2026 में करेंगी इन आदतों से तौबा
“बाद में पढूंगी” के लिए ब्राउज़र में 47 टैब खोलकर रखना।
“बस एक और एपिसोड” देखते-देखते सुबह हो जाना।
“मैं बाद में कॉल करूंगी” मैसेज करना और कभी कॉल न करना।
45
2026 में ये आदतें छोड़ेंगे सनी सिंह
दिमाग में परफेक्ट जवाब बनाना और उसे कभी भेजना ही नहीं।
“बस एक और एपिसोड” देखते-देखते सुबह हो जाना।
“मैं बाद में कॉल करूंगा” मैसेज करना और कभी कॉल न करना।
वॉइस नोट्स भेजना, लेकिन खुद उन्हें 2x स्पीड पर सुनना।
55
2026 में मनजोत सिंह अपनी ये आदतें छोड़ेंगे
“मैं बाद में कॉल करूंगा” लिखना और कभी कॉल न करना।
जब मज़ा आया ही नहीं, फिर भी “हा हा” लिख देना।
घर से निकले बिना ही “मैं रास्ते में हूं” कहना।
“जल्द मिलते हैं” कहना, जबकि मिलने का कोई इरादा ही ना हो।