रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने 24 दिन तक बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की। लेकिन 25वें दिन इस फिल्म ने अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया। 24वें दिन के मुकाबले इसकी कमाई में लगभग 54 फीसदी की गिरावट देखी गई। पढ़ें 'धुरंधर' की ताजा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.…
आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाय एक्शन ड्रामा 'धुरंधर' ने 25वें दिन यानी चौथे सोमवार को लगभग 11.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जो रविवार के मुकाबले 53.9% कम है। 29 दिसंबर को यानी 24वें दिन इस फिल्म का कलेक्शन लगभग 24.30 करोड़ रुपए रहा था।
25
'धुरंधर' का 25 दिन का कुल कलेक्शन कितना हुआ?
'धुरंधर' ने 25 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 741.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 1113.75 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गई है। फिल्म जल्दी ही शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन (1148.32 करोड़ रुपए) को पछाड़ ग्लोबली दूसरी सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बन जाएगी।
गिरावट के बाद भी 'धुरंधर' ने 25वें दिन बनाया रिकॉर्ड
'धुरंधर' के कलेक्शन में भले ही 25वें दिन लगभग 56 फीसदी की गिरावट आई और भले ही इसने अब तक की सबसे कम कमाई की हो। फिर भी इसने एक रिकॉर्ड कायम किया है। वह रिकॉर्ड यह है कि लगातार 25 दिन से यह फिल्म डबल डिजिट में कमाई कर रही है। यह इतने लंबे समय तक दो अंकों में कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म बनी है।
45
चौथे सोमवार की सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'धुरंधर'
'धुरंधर' भारत में चौथे सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म ने इस मामले अल्लू अर्जुन स्टारर तेलुगु फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' को पीछे छोड़ा है। 'पुष्पा 2' अभी तक 6.8 करोड़ के कलेक्शन के साथ चौथे सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
लगातार चौथे हफ्ते में 100 करोड़ की कमाई की ओर 'धुरंधर'
'धुरंधर' लगातार चौथे हफ्ते में 100 करोड़ रुपए का आंकडा पार करने वाली पहली इंडियन फिल्म बनने की ओर आगे बढ़ रही है। इसने पहले तीन हफ़्तों में 218 करोड़ रुपए, 261.50 करोड़ रुपए और 189.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। जबकि चौथे हफ्ते के शुरुआती चार दिन में इसका कलेक्शन 73.1 करोड़ रुपए पहुंच गया है। इस हफ्ते में अगले तीन दिन में यह 26.9 करोड़ रुपए की कमाई करती है तो इस हफ्ते में भी फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ पहुंच सकता है। पिछले 3 दिनों 'धुरंधर' की कमाई ऐसी रही...