Published : Apr 10, 2025, 02:52 PM ISTUpdated : Apr 10, 2025, 02:57 PM IST
अजय देवगन ( Ajay Devgn ) ने अरशद वारसी, रितेश देशमुख ( Arshad Warsi, Riteish Deshmukh ) और दूसरे अन्य कलाकारों के साथ धमाल 4 के शेड्यूल रैप का ऐलान किया है। एक्टर ने शूटिंग लोकेशन से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
अजय देवगन ने धमाल 4 के सेट से कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इसमें वे अपने साथी कलाकारों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।
57
अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट को कैप्शन दिया, "पागलपन वापस आ गया है ! #धमाल 4 धमाके के साथ शुरू हुआ… मालशेज घाट शेड्यूल पूरा हुआ, मुंबई शेड्यूल शुरू ! हंसी का दंगा शुरू हो !
67
धमाल 4 में लंबे अरसे बाद अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा की चौकड़ी धूम मचाने के लिए तैयार है।
77
अजय देवगर और फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार ने अपकमिंग मूवी के और भी मजेदार होने का दावा किया है।