
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अजय देवगन एक ऐसे स्टार है, जो हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं। इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें से कुछ हिट रही और कुछ डिजास्टर। वहीं, उनकी हालिया रिलीज मूवी दे दे प्यार दे 2 भी अच्छा परफॉर्म कर रही है। फिल्म की कमाई में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। वहीं, अजय अपनी अपकमिंग फिल्म दृश्यम 3 को लेकर भी लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच मूवी को लेकर सबसे बड़ी अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग शुरू होने करने की पूरी तैयारी हो गई है।
अजय देवगन की दृश्यम फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला। इसके बाद से फैन्स इसके तीसरे पार्ट का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फैन्स को खुश करने के लिए दृश्यम 3 को लेकर जोरदार अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग 12 दिसंबर से यशराज स्टूडियो में शुरू होने वाली है। एक बार फिल्म अजय जबरदस्त किरदार निभाते नजर आएंगे। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को फिर अभिषेक पाठक डायरेक्ट करेंगे। इसमें अजय के साथ अक्षय खन्ना, तब्बू, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव और रजत कपूर नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें... De De Pyaar De 2 Day 9: अजय देवगन की फिल्म की बढ़ी कमाई, 100Cr से बस इतनी दूर
अजय देवगन की दृश्यम फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2015 में आई थी। निशिकांत कामत द्वारा निर्देशित ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी। ये मोहनलाल की इसी नाम से 2013 में आई मलयालम फिल्म का रीमेक थी। फिल्म में अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन के साथ इशिता दत्ता, मृणाल जाधव, रजत कपूर, कमलेश सावंत और ऋषभ चड्ढा भी थे। 62 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 197 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म इसका सीक्वल दृश्यम 2 2022 में रिलीज हुई। अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित और पैनोरमा स्टूडियो, टी-सीरीज फिल्म्स, वायकॉम18 स्टूडियो और आशीर्वाद सिनेमा द्वारा निर्मित ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी। ये इसी नाम की 2021 की मलयालम फिल्म का रीमेक थी। इसमें अजय देवगन, अक्षय खन्ना, तब्बू, श्रिया सरन,सौरभ शुक्ला, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव और रजत कपूर लीड रोल में थे। फिल्म का बजट 70 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 345 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। अब इसके तीसरे पार्ट यानी दृश्यम 3 का इंतजार है।
ये भी पढ़ें... अजय देवगन ने 9 रीमेक मूवीज में किया काम, 6 हुई डिजास्टर- एक का आएगा 5वां पार्ट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।