'दो भाई दोनों तबाही', साथ दिखे सलमान खान- शाहरुख़ खान, वायरल फोटो पर आए ऐसे कमेंट

Published : Nov 23, 2025, 12:28 PM IST
Salman Khan SRK Pic

सार

सलमान खान और शाहरुख़ खान की अबू धाबी के नेशनल हिस्ट्री म्यूजियम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों स्टार्स की दोस्ती और उनकी आगामी फिल्में 'किंग' और 'बैटल ऑफ गलवान' फैंस के लिए खास है।

सलमान खान और शाहरुख़ खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया अपर वायरल हो रही है, जिसे देख उनके फैन्स बेहद एक्साइटेड हो रहे हैं। तस्वीर हाल ही में उस वक्त क्लिक की गई, जब दोनों अबू धाबी के वंतूर नेशनल हिस्ट्री म्यूजियम में थे। इस दौरान दोनों स्टार्स ने साथ में पोज दिए और फिर सलमान खान ने यह लम्हा सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। 'बजरंगी भाईजान' एक्टर ने तस्वीर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में तस्वीर की लोकेशन के बारे में बताया है।

सलमान-शाहरुख़ की वायरल तस्वीर पर आए ऐसे कमेंट

सलमान खान ने जैसे ही शाहरुख़ खान संग वाली तस्वीर शेयर की, यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। 17 घंटे में इस तस्वीर को 24 लाख से ज्यादा लाइक मिले और इस पर फैन्स के एक्साइटमेंट से भरे कमेंट्स की कतार लग गई। ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लिखा है, "दो भाई दोनों तबाही।" एक यूजर का कमेंट है, "पूरा बॉलीवुड।" एक यूजर ने लिखा है, "इंडियन सिनेमा के पिलर।" एक यूजर का कमेंट है, "एक ही फ्रेम में दो किंग।" एक यूजर ने लिखा है, "भाई+भाई = तबाही।"

सलमान खान-शाहरुख़ खान की तस्वीर में क्या खास?

तस्वीर में देखा जा सकता है कि सलमान खान और शाहरुख़ खान दोनों ही सूट-बूट में पोज दे रहे हैं। वे सीढ़ियों पर खड़े हुए हैं और काफी हैंडसम लग रहे हैं। उनके पीछे म्यूजियम में रखे डायनासर के जीवाश्म भी दिखाई दे रहे हैं। एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दोनों खान सुपरस्टार को हाल ही में लॉन्च हुए म्यूजियम का जायजा लेते देखा जा सकता है।

 

 

 

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख़ खान को पिछली बार राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज प्रदर्शन किया था। उनकी आने वाली फिल्म 'किंग' है, जिसका डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी। बात सलमान खान की करें तो वे पिछली बार ए. आर. मुरुगादॉस के डायरेक्शन वाली 'सिकंदर' में दिखाई दिए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी। उनकी आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ़ गलवान' की फिलहाल शूटिंग चल रही है। अपूर्व लखिया के डायरेक्शन वाली यह फिल्म भी 2026 में थिएटर्स में आएगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी ने की शादी, देखें पहली Wedding Photos
2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया