क्यों बीच में अटक गई फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' ? अब हुआ खुलासा

Published : Nov 22, 2025, 05:16 PM IST
फरहान अख्तर

सार

फरहान अख्तर ने बताया कि फिल्म 'जी ले जरा' में देरी के कारण वह तनावपूर्ण दौर से गुजरे। इस वजह से उनकी असुरक्षाएं बढ़ गईं और उन्हें थेरेपी लेनी पड़ी। 12 साल बाद निर्देशन में वापसी को लेकर उन्हें अपने हुनर पर भी शक होने लगा था।

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने साल 2021 में कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म 'जी ले जरा' की घोषणा की थी। हालांकि, तारीखों की समस्या के कारण फिल्म अभी तक फ्लोर पर नहीं आ पाई है। वहीं अब एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए फरहाना ने बताया कि फिल्म में लगातार देरी होने के कारण यह दौर उनके लिए कितना तनावपूर्ण रहा, जिसकी वजह से उनकी इनसिक्योरिटीज बढ़ गईं।

फरहान अख्तर को क्यों पड़ी थेरेपिस्ट की जरूरत

फरहान अख्तर ने कहा, 'मेरी फिल्म 'तूफान' 2021 में रिलीज हुई और उसके ठीक बाद, मैं जी ले जरा नाम की एक फिल्म का निर्देशन करने वाला था। यह लगातार टलती रही और उन दो सालों में, मैं अपने सामने आने वाले सभी अन्य अवसरों को मना करता रहा। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि जब आपको किसी फिल्म का डायरेक्शन करना होता है, तो आप केवल उसी पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। जब भी कोई रोल आता है, तो मैं उनसे कह देता कि नहीं, मैं जल्द ही निर्देशन करने वाला हूं।'

ये भी पढ़ें..

TMMTMTTM Teaser: कार्तिक आर्यन की फिल्म का टीजर रिलीज, जानें 1.25 मिनट का वीडियो देख क्या बोले लोग?

Bigg Boss 19: कुनिका ने मालती को कहा लेस्बियन, भाई दीपक चाहर ने लगाई क्लास

फरहान ने बताया कि कैसे जैसे-जैसे प्रोडक्शन की तारीखें बदलती रहीं, उनकी असुरक्षाएं हावी होने लगीं। उन्होंने कहा, 'यह बहुत तनावपूर्ण दौर था क्योंकि मुझे लगता था कि मैं समय बर्बाद कर रहा हूं और मुझे पता भी नहीं चला कि ढाई साल बीत गए। कुछ पर्सनल असुरक्षाएं भी थीं। मुझे लगने लगा था कि शायद लोग सोचेंगे कि मैं डायरेक्शन नहीं कर पाऊंगा। मुझे कोई फिल्म निर्देशित किए 12 साल हो गए थे और शायद लोग मेरे हुनर ​​पर शक करने लगें। जब आप किसी थेरेपिस्ट के पास बैठते हैं और ये बातें बताते हैं, तो आपको एहसास होने लगता है कि ये सारी बातें कहां से आ रही हैं। क्योंकि मैं यह नहीं कहना चाहता था, 'मुझे इस फिल्म से आगे बढ़ने दो।'

'जी ले जरा' की कहानी किस पर है आधारित?

आपको बता दें 'जी ले जरा' एक रोड-ट्रिप फिल्म है, जो महिलाओं की दोस्ती पर बेस्ड है। जब इसकी घोषणा हुई थी, तब इस फिल्म ने खूब चर्चा बटोरी थी। हालांकि, जल्द ही खबरें आईं कि तीनों कलाकारों के शेड्यूल को एक साथ लाना एक चुनौती बन गया था। यह फिल्म साल 2011 में आई फिल्म 'डॉन 2' के बाद फरहान की निर्देशन में वापसी का प्रतीक थी। फरहान अख्तर आखिरी बार फिल्म '120 बहादुर' में नजर आएंगे। इस ऐतिहासिक युद्ध ड्रामा में फरहान मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, उनके साथ राशि खन्ना, विवान भटेना और अंकित सिवाच भी लीड रोल में हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी ने की शादी, देखें पहली Wedding Photos
2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया