
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन 22 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर कार्तिक ने अपने फैंस को खास सरप्राइज दिया है। दरअसल उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टीजर रिलीज कर दिया है। इस वीडियो को कार्तिक की को-स्टार और फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए 'रे' को बर्थडे विश किया।
'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा मेरी' के 1 मिनट 34 सेकंड के टीजर की शुरुआत कार्तिक आर्यन से होती है। वो कहते हैं, 'मलाइका से लेकर मलाला तक, उर्फी से लेकर कमला तक, कोई भी इस मामाज बॉय को हाथ से ना जाने दें।' रे का किरदार निभाने वाले कार्तिक फिर अपने 6 पैक एब्स दिखाते हैं। इसके बाद अनन्या पांडे की एंट्री होती है और वो कहती हैं, 'मैं 2025 के हूक अप कल्चर में 90's की लव स्टोरी चाहती हूं।' ये दो अलग-अलग लोग एक साथ मिलकर रोमांटिक केमिस्ट्री और इमोशनल लवस्टोरी बनाते हैं। इस टीजर को शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा, 'आपके रूमी की तरफ से रे को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपको मेरा तोहफा और सभी को हमारा रिटर्न गिफ्ट। 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा मेरी' टीजर अभी आउट!'
ये भी पढ़ें..
Bigg Boss 19: कुनिका ने मालती को कहा लेस्बियन, भाई दीपक चाहर ने लगाई क्लास
Harman Sidhu Passes Away: नहीं रहे पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू, कार एक्सीडेंट में हुई मौत
'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को देखकर लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'जब टीजर इतना मजेदार है, तो फिल्म कितनी होगी।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।' 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को समीर विद्वान ने डायरेक्ट किया है। वहीं करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा और भूमिका तिवारी ने इसे मिलकर प्रोड्यूस किया है। 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसका AI-पावर्ड मोशन पोस्टर है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।