Shraddha Kapoor Injured: श्रद्धा कपूर को फिल्म 'ईथा' के सेट पर लगी चोट, जानिए अब कैसी है हालत

Published : Nov 22, 2025, 01:07 PM ISTUpdated : Nov 22, 2025, 01:12 PM IST
श्रद्धा कपूर

सार

Shraddha Kapoor Injured: फिल्म 'ईथा' की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री श्रद्धा कपूर घायल हो गईं। लावणी डांस करते समय उनका बैलेंस  बिगड़ गया। ऐसे में उनका पैर टूट गया, जिसके बाद शूटिंग रोक दी गई है।

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'ईथा' की शूटिंग कर रही हैं। इस दौरान उनके पैर में चोट लग गई है, जिसकी वजह से उनका पैर टूट गया है। सेट पर श्रद्धा के चोटिल होने के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।

श्रद्धा कपूर को कैसे लगी चोट?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब यह दुर्घटना हुई, तब श्रद्धा कपूर महाराष्ट्र के पारंपरिक लोक डांस लावणी पर परफॉर्म कर रही थीं। एक सूत्र ने इस बारे में बात करते हुए बताया, 'लावणी म्यूजिक में तेज गति और तेज लय होती है। अजय-अतुल के इस सॉन्ग में, श्रद्धा को चटक नौवारी साड़ी, भारी गहने और कमरपट्टा पहने ढोलकी की धुन पर लगातार डांस करना था। यंग विथाबाई के किरदार में ढलने के लिए, श्रद्धा ने 15 किलो से ज्यादा वजन बढ़ाया है। एक डांस में, उन्होंने गलती से अपना सारा वजन अपने बाएं पैर पर डाल दिया, और ऐसे में उनका बैलेंस बिगड़ गया।'

ये भी पढ़ें ..

कार्तिक आर्यन इन 8 हसीनाओं को कर चुके हैं डेट, जानिए किन-किन से जुड़ा नाम

Ajay Devgn को मिली नई एक्शन फिल्म, विलेन, हीरोइन और रिलीज डेट का भी हुआ खुलासा

कब शुरू होगी फिल्म 'ईधा' की शूटिंग?

श्रद्धा को चोट लगने के बाद डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने शूटिंग कैंसिल कर दी थी, लेकिन श्रद्धा ने क्लोज-अप सीन शूट करने के लिए शेड्यूल में बदलाव करने का सुझाव दिया। सूत्र ने आगे बताया, 'मुंबई लौटने के बाद, उन्होंने मड आइलैंड के सेट पर शूटिंग शुरू की, जहां श्रद्धा ने कुछ भावुक सीन की शूटिंग की। हालांकि, कुछ दिनों बाद, उनका दर्द बढ़ गया और उन्हें शूटिंग रोकनी पड़ी। दो हफ्ते बाद जब वो पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी, तब यूनिट फिर से काम पर लगेगी।'

आपको बता दें फिल्म 'ईधा' महान डांसर, एक्ट्रेस और तमाशा कलाकार विथाबाई भाऊ मांग नारायणगांवकर के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के अलावा रणदीप हुड्डा और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी हैं। इसे दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी ने की शादी, देखें पहली Wedding Photos
2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया