Ajay Devgn को मिली नई एक्शन फिल्म, विलेन, हीरोइन और रिलीज डेट का भी हुआ खुलासा

Published : Nov 22, 2025, 09:18 AM IST
Ajay Devgn Action Movie

सार

अजय देवगन सालों बाद हार्डकोर एक्शन में लौट रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में विलेन के तौर पर संजय दत्त दिखाई देंगे। फिल्म की रिलीज डेट मेकर्स ने तय कर ली है। खुद अजय देवगन फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसके डायरेक्शन जगन शक्ति होंगे।

अजय देवगन बॉलीवुड के वो स्टार हैं, जो हर जॉनर की फिल्म करने में माहिर हैं। वे कॉमेडी फिल्मों से हंसाते हैं तो थ्रिलर फिल्मों से रोमांच पैदा करते हैं। उनका रोमांस भी ख़ूब पसंद किया जाता है। लेकिन उनका सबसे पॉपुलर जॉनर आज भी एक्शन ही है, जिसमें उनके फैन्स हमेशा उन्हें देखना चाहते हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो लंबे समय बाद ऐसा होने जा रहा है, जब वे पर्दे पर ताबड़तोड़ एक्शन करते दिखाई देंगे।खास बात यह है कि इस फिल्म में विलेन के तौर पर बॉलीवुड के खलनायक यानी संजय दत्त दिखाई देंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है।

कब रिलीज होगी अजय देवगन की एक्शन फिल्म

यह अजय देवगन की वो फिल्म है, जिसका शुरुआती टाइटल 'रेंजर' रखा गया है। फिल्म में अजय के अपोजिट तमन्ना भाटिया लीड रोल में नज़र आएंगी। बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "अजय देवगन, संजय दत्त और तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म 4 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी। मेकर्स ने तारीख तय कर ली है, क्योंकि उस वक्त तक फिल्म पूरी तरह तैयार हो जाएगी। इसके अलावा यह शुक्रवार (4 दिसंबर 2026) अभी खाली है और बॉक्स ऑफिस के नज़रिए से देखें तो दिसंबर का पहला हफ्ता फायदेमंद साबित हुआ है। फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनर है। इसलिए मेकर्स को लगता है कि स्ट्रेटजी के हिसाब से यह तारीख इसके लिए एकदम सही रहेगी।"

यह भी पढ़ें : 34 साल पहले आई सबसे विवादित फिल्म, जिसके 8 सेकंड के सीन ने बर्बाद किया एक्टर का करियर!

अजय देवगन की हार्डकोर एक्शन में वापसी

इसी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा गया है, "पूरी टीम फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड है। इसे अजय देवगन की हार्डकोर एक्शन में वापसी के तौर पर देखा जाएगा। इतना ही नहीं, इसमें वे पहली बार संजय दत्त के खिलाफ फुल ब्लोन एक्शन मोड में दिखाई देंगे। तमन्ना भाटिया भी फिल्म में बेहद दिलचस्प और इम्पोर्टेंट रोल करने वाली है, जो दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज होगा।"

अजय देवगन की एक्शन फिल्म का डायरेक्टर कौन?

रिपोर्ट में यह भी साफ़ किया गया है कि 'रेंजर' अजय देवगन और संजय दत्त की एक्शन फिल्म का फाइनल टाइटल नहीं है। फिल्म की वर्किंग के लिए फिलहाल यह रखा गया है। अंतिम टाइटल मेकर्स द्वारा तय किया जाएगा। फिल्म को 'मिशन मंगल' जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके डायरेक्टर जगन शक्ति डायरेक्ट करेंगे। जबकि अजय देवगन के साथ लव रंजन, अंकुर गर्ग और आनंद पंडित इसके प्रोड्यूसर होंगे।

यह भी पढ़ें : अजय देवगन की 6 अपकमिंग फिल्में सिनेमाघरों में मचाएंगी धमाल, लिस्ट में 5 सीक्वल

दिसंबर का पहला हफ्ता कैसे हो रहा फायदेमंद साबित

2023 में रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने भारत में नेट 556.36 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 917.82 करोड़ रुपए कमाए थे। 2024 में अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' 4 दिसंबर को रिलीज हुई, जिसने भारत में नेट 1234.1 करोड़ रुपए और दुनयाभर में ग्रॉस 1742.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। 2025 में रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है और इससे काफी उम्मीद जताई जा रही है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़
SRK के रेस्टोरेंट में Alia और Ranbir Kapoor का डांस, वायरल हो रहा ये वीडियो