हिट या फ्लॉप? जानें ओपनिंग डे पर '120 बहादुर' ने की कितनी कमाई

Published : Nov 21, 2025, 08:18 PM ISTUpdated : Nov 21, 2025, 08:20 PM IST
120 बहादुर

सार

120 Bahadur Box Office Collection: फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' 21 नवंबर 2025 को रिलीज हुई है। मेजर शैतान सिंह की भूमिका वाली इस फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इसने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की है। 

फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' 21 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में फरहान खान मेजर सैथन सिंह के रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को देखने के बाद लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की है। ऐसे में आइए जानते हैं कि '120 बहादुर' ने रिलीज के पहले दिन कितने की कमाई की है।

पहले दिन कितनी होगी फिल्म '120 बहादुर' की कमाई

फिल्म '120 बहादुर' ने शो के पेड प्रीव्यू से भी अच्छी कमाई है। ट्रेड वेबसाइट sacnilk के अनुसार, अब तक फिल्म '120 बहादुर' ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर अब तक (शाम 5 बजे तक) 67 लाख रुपए कमाए हैं। फिल्म की हिंदी और सुबह के शो की ऑक्यूपेंसी 4.52% है। सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी जयपुर में देखी गई, जो 7% थी। सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा की जा रही तारीफों के चलते, आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में तेजी आने की उम्मीद है। ऐसे में देखना खास होगा कि यह फिल्म आने वाले दिनों में अपने बजट से ज्यादा कमाई कर पाएगी या नहीं।

ये भी पढ़ें …

'मैं घर पर सोया था...', शिव ठाकरे ने किया शॉकिंग खुलासा, बताया भीषण आग के बीच कैसे बची जान

उसने ऐसा पकड़ा, पूरा नीला पड़ा गया... क्या हुआ था हेमा मालिनी संग शोले के सेट पर?

क्या है फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' की कहानी?

फिल्म '120 बहादुर' में फरहान अख्तर के साथ-साथ राशि खन्ना, अंकित सिवाच, विवान भटेना और अजिंक्य देव लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने इसका निर्माण किया है। यह फिल्म 1962 के चीन-भारतीय युद्ध के दौरान चीनी सैनिकों से लड़ने वाले बहादुर सैनिकों की कहानी दिखाती है। रेजांग ला की लड़ाई में लद्दाख क्षेत्र पर कब्जे को रोकने के लिए सैनिकों ने कड़ा संघर्ष किया और फिल्म उनकी अनसुनी आवाजों को दिखाती है। आपको बता दें '120 बहादुर' के जरिए फरहान अख्तर ने 6 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। वो आखिरी बार साल 2019 की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आए थे ।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Postponed: ऐसा क्या हुआ कि रिलीज से 24 घंटे पहले पोस्टपोन हुई 'अखंड 2'?
Dhurandhar Review: खतरनाक एक्शन-थ्रिलर से भरी रणवीर सिंह की फिल्म, क्लाइमैक्स धांसू