
डायरेक्टर रमेश सिप्पी की मोस्ट आइकॉनिक फिल्म शोले आज भी हर किसी के जहन में बसी हुई है। इसका हर डायलॉग और सीन कोई भूल नहीं सकता। 1975 में आई इस फिल्म की रिलीज को 50 साल पूरे हो गए हैं। इसी खुशी में मूवी को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। फिल्म 12 दिसंबर को री-रिलीज होगी। एक बार फिर अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की शानदार जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म में बंसती का रोल करने वाली हेमा मालिनी का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने सेट पर हुई एक घटना का जिक्र किया है।
हेमा मालिनी ने एक बार कल्ट क्लासिक फिल्म शोले के सेट से एक दिल दहला देने वाली याद शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे अमजद खान के साथ एक सीन में उनके हाथ पर चोट के निशान पड़ गए थे और उनका हाथ नीला पड़ गया था। उन्होंने उस पल को बेहद चौंकाने और ना भूलने वाला बताया था। इंडियन आइडल सीजन 13 के एक एपिसोड में जहां हेमा स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल हुईं थी, ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार अमजद खान के साथ काम किया था तो वे बहुत डरावने लग रहे थे। उन्होंने कहा- "सबसे बड़ी बात तो अमजद खान साहब हैं। पहले दिन जैसे शूटिंग शुरू हुई उनके साथ हे भगवान, वे बहुत असली लग रहे थे।" अमजद साहब गब्बर सिंह की भूमिका में इतने रम गए थे कि एक खास सीन के दौरान उन्हें अनजाने में चोट भी लग गई थी। जब तक है जान.. गाने की शूटिंग को याद करते हुए हेमा ने बताया कि चोट कैसे लगी। इस सीन में गब्बर को बसंती को जोर से पीछे खींचना था। उन्होंने बताया था- “उस गाने में वो मुझे पकड़ते है और इतना जोर से पकड़ते है कि मेरा हाथ पूरा नीला पड़ गया था। हालांकि, सीन पूरा शूट होने तक मैंने कुछ नहीं कहा, फिर सबने देख तो चौंक गए और अमजद खान साहब ने माफी भी मांगी”।
ये भी पढ़ें... क्या 50 साल बाद बनेगा शोले का सीक्वल? डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने दिया जवाब
रमेश सिप्पी की फिल्म शोले 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई। फिल्म को रिलीज के 2 हफ्ते तक सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। फिर ऐसी माउथ पब्लिसिटी हुई कि फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई। फिल्म को 3 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया बच्चन, अमजद खान, संजीव कुमार, एक हंगल, असरानी, जगदीप, मैक मोहन, सचिन आदि थे। फिल्म के लेखक सलीम-जावेद और प्रोड्यूसर जीपी सिप्पी थे।
ये भी पढ़ें... Dharmendra की 50 साल पुरानी फिल्म फिर हो रही रिलीज, लेकिन इस बार कहानी में होगा ट्विस्ट