बॉलीवुड की मोस्ट आइकॉनिक फिल्म शोले को 50 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। बता दें कि मूवी 12 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने फिल्म के सीक्वल को लेकर बात की। आइए, जानते है क्या बोले सिप्पी…

डायरेक्टर रमेश सिप्पी की फिल्म शोले का क्रेज 50 साल बाद भी कम नहीं हुआ है। आज भी लोग इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित रहते हैं। इस फिल्म का सीन, हर डायलॉग आज भी लोगों के जहन में बसा हुआ है। फिल्म की रिलीज को 50 साल पूरे हो गए हैं और इसे दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, धर्मेंद्र, जया भादुड़ी और अमजद खान ने लीड रोल प्ले किया था। इसी बीच रमेश सिप्पी ने शोले के सीक्वल को लेकर बात की।

शोले के सीक्वल को लेकर क्या बोले रमेश सिप्पी

फ्री प्रेस जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में रमेश सिप्पी ने शोले के सीक्वल को कहा- "बातें होती हैं इसके बारे में, लेकिन मुझे कभी नहीं लगा कि सीक्वल बनना चाहिए। मैं जो बनाना चाहता था, वो बनाया। इसका मतलब ये नहीं कि मुझे उसका रीमेक बनाना है या सीक्वल बनाना है। सीक्वल का कॉन्सेप्ट भी समझना होगा। अमजद खान और संजीव कुमार का निधन हो चुका है। फिर अमजद का किरदार अहम था। संजीव के गेटअप में शायद कोई और काम कर सकता है लेकिन गब्बर बिल्कुल नहीं। कोई नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि मुझे ये समझदारी नहीं लगी। हो सकता है दूसरे लोग अलग सोचते हों। निजी तौर पर मुझे लगता है कि शोले को दोबारा नहीं बनाया जाना चाहिए।" जब उनसे पूछा गया कि क्या आज शोले बनेगी और जय और वीरू का किरदार कौन निभाएगा, तो रमेश ने कहा- "मैं इसे दोबारा नहीं बनाऊंगा, आपका सवाल सही है, मैं इसके खिलाफ नहीं हूं लेकिन मैंने इसके बारे में उस तरह से कभी नहीं सोचा।"

ये भी पढ़ें... Dharmendra की 50 साल पुरानी फिल्म फिर हो रही रिलीज, लेकिन इस बार कहानी में होगा ट्विस्ट

दोबारा कब रिलीज हो रही शोले

शोले ने अपनी रिलीज के 50 साल पूरे कर लिए है। इस मौके पर इसे दोबारा रिलीज किया जा रहा है। फिल्म 12 दिसंबर 2025 को पूरे भारत में 1500 स्क्रीन पर रिलीज होगी। सिप्पी फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था- "शोले: द फाइनल कट - 12 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में। पहली बार ओरिजनल अनकट वर्जन का अनुभव करें, जिसे फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा 4K और डॉल्बी 5.1 में रिस्टोर किया गया है।" सिप्पी ने शोले को 3 करोड़ के बजट में तैयार किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ का कलेक्शन किया था।

ये भी पढ़ें... Dharmendra की 'शोले' के 16 एक्टर्स की हो चुकी मौत, 8 को हार्ट अटैक आया, एक का निधन हाल ही में हुआ