Mastiii 4 OTT Release: इतने दिन बाद ओटीटी पर आएगी 'मस्ती 4', जानिए कहां देख पाएंगे?

Published : Nov 21, 2025, 04:13 PM IST
Masti 4 OTT Release

सार

रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी की एडल्ट कॉमेडी ‘मस्ती 4’ फिर से थिएटर्स में हंसी और विवाद दोनों लेकर लौटी है। मिक्स रिव्यू के बीच फिल्म की OTT रिलीज जनवरी 2026 में ZEE5 पर होने की चर्चा तेज है।

रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर लौट आई है। उनकी एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'मस्ती 4' रिलीज हो गई है, जिसे दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है। मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के थिएटर में आते ही इसकी OTT स्ट्रीमिंग से जुड़ी अपडेट भी सामने आ गई है। यह फिल्म उस पॉपुलर एडल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी का हिस्सा है, जो 21 साल पहले 2004 में शुरू हुई थी। फ्रेंचाइजी की पहली किश्त 'मस्ती' नाम से आई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।

मस्ती 4 की स्टार कास्ट और कहानी

'मस्ती 4' में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी के अलावा एलनाज़ नोरौजी, श्रेया शर्मा, रूही सिंह, सम्मी जोनस हीनी, अरशद वारसी, नरगिस फखरी, नतालिया जानोसज़ेक और तुषार कपूर जैसे कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं। बात फिल्म की कहानी की करें तो यह  ऐसे तीन दोस्तों के बारे में है, जो बमुश्किल एक-दूसरे को झेल पाते हैं। लेकिन अपनी डेली लाइफ की बोरियत से बचने के लिए एक-दूसरे के साथ मिलकर टीम बना लेते हैं। वे जिंदगी में थ्रिल चाहते हैं। कहानी में कई मजेदार ट्विस्ट और टर्न आते हैं, जो दर्शकों को हंसाने की कोशिश करते हैं।

यह भी पढ़ें : Mastiii 4 X Review: एडल्ट कॉमेडी 'मस्ती 4' देखने के बाद क्या कह रहे लोग?

'मस्ती 4' पर कैसे रिएक्शन आ रहे?

सोशल मीडिया पर ‘मस्ती 4’ को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है। कुछ लोग इसे फूहड़ कॉमेडी करार दे रहे हैं तो कुछ इसे अब तक की सबसे बेहतरीन एडल्ट कॉमेडी फिल्म बता रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "एडल्ट कॉमेडी के नाम पर पत्नी एक हफ्ते का समय दे रही है कि जाकर किसी से भी संबंध बनाओ और इसे लव वीजा कहते हैं। चीप नहीं, लीचड़ फिल्म है। किसी को मेकर्स के खिलाफ केस करना चाहिए।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "मस्ती 4 मूवी रिव्यू। अब तक की सबसे अच्छी एंटरटेनर फिल्मों में से एक। मैंने देख ली। मेरी ओर से 5 में से 5 स्टार।"

OTT पर कब और कहां रिलीज होगी 'मस्ती 4'

'मस्ती 4' थिएटर्स में रन पूरा करने के बाद डिजिटली स्ट्रीम की जाएगी। गैजेट्स 360 की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इसे OTT प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम किया जाएगा। मेकर्स की ओर से इसका आधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म रिलीज के 6 से 8 हफ्ते बाद OTT पर आएगी। माना जा रहा है कि जनवरी 2026 में यह दर्शकों को डिजिटली देखने को मिल सकती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Teaser: सनी देओल फिर गदर मचाने को तैयार, इस दिन आएगा फिल्म का टीजर
क्या करते हैं कार्तिक आर्यन की बहन के पति? जानिए उनके जीजा के बारे में सबकुछ