Masti 4 को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ ने इसे बेहतरीन एडल्ट कॉमेडी बताया, तो कुछ ने इसकी स्क्रिप्ट और फूहड़ जोक्स की आलोचना की। विवेक, रितेश, आफताब की तिकड़ी के साथ फिल्म में कई ट्विस्ट और हल्का-फुल्का मनोरंजन है।
मोस्ट अवैटेड एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'मस्ती 4' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी एक बार बार फिर एडल्ट जोक्स के जरिए दर्शकों को हंसाने के इरादे से लौटी है। उनके साथ हैं रूही सिंह, श्रेया शर्मा, एल्नाज़ नोरौजी, नरगिस फखरी, अरशद वारसी, तुषार कपूर, शाद रंधावा और निशांत मलकानी जैसे कलाकार। मिलाप जावेरी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। लेकिन सवाल यह है कि दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आ रही है? लोग फिल्म देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं। लोगों की नज़र से जानिए कैसी है 'मस्ती 4'?
मस्ती 4 देखकर क्या बोले दर्शक?
एक इंटरनेट यूजर ने 'मस्ती 4' देखने के बाद X पर लिखा है, "मस्ती 4 मूवी रिव्यू। वर्डिक्ट : अब तक की बेहतरीन एंटरटेनर फिल्मों में से एक। मैंने फिल्म देखी। मेरी ओर से 5 स्टार।"

एक अन्य यूजर ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा है, "पुरानी मस्ती की एनर्जी मस्ती 4 में एक फ्रेश क्रेजी राइड में मिलती है। वही नॉटी ह्यूमर, वही अनलिमिटेड फन...नोस्टाल्जिया+ नया कोलाहाल, परफेक्ट कॉम्बो।"
एक यूजर ने फिल्म को 5 में से महज 1.5 स्टार की रेटिंग देते हुए लिखा है, "यह बिना किसी मस्ती, हंसी और मनोरंजन के कॉमेडी फिल्म है।"

एक यूजर ने फिल्म को 5 में से 4 स्टार दिए और इसका रिव्यू करते हुए लिखा है, "मस्ती 4 निडर, बेबाक, हंगामाखेज और जबरदस्त हंसी का दंगल है। फिल्म जो वादा करती है, वह डिलीवर करती है। यह फ्रेंचाइजी अपने शानदार अंदाज़ के साथ लौट रही है, जिसे OG तिकड़ी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी ने लीड किया है।"

एक यूजर ने लिखा है कि उसे 'मस्ती 4' का बेसब्री से इंतज़ार था और अब उसने यह देख ली है। इस यूजर ने इसे अब तक की सबसे अच्छी एडल्ट कॉमेडी एंटरटेनर बताया है और फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार दिए हैं।
क्या है 'मस्ती 4' की कहानी
फिल्म की कहानी तीन दोस्तों की है, जिनकी भूमिका रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय ने निभाई है। ये तीनों दोस्त एक-दूसरे से गुस्सा हैं। लेकिन अपनी निजी जिंदगी की उथल-पुथल में मस्ती की तलाश कर रहे हैं। यही एक कॉमन चीज़ उन्हें साथ ले आती है। उन्हें पता चलता है कि उनकी पत्नियों का कहीं अफेयर चल रहा है। फिर उन्हें लव वीजा के बारे में जानकारी मिलती है और वे इस पर विदेश यात्रा पर निकल जाते हैं। कहानी में कई मजेदार ट्विस्ट और टर्न आते हैं, जो हंसा-हंसाकर लोटपोट करते हैं। ये ट्विस्ट और टर्न जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
