क्या इसलिए अजय देवगन की Drishyam 3 नहीं होगी मोहनलाल की दृश्यम 3 का रीमेक

Published : Dec 23, 2025, 06:49 PM IST
ajay devgn drishyam 3 not remake of  mohanlal south film drishyam 3 reports

सार

अजय देवगन की दृश्यम 3 का जब से अनाउंसमेंट टीजर वीडियो सामने आया है, तभी से इसकी चर्चा जोरों पर हो रही है। अब फिल्म से जुड़ा से एक धमाका करने वाला अपडेट सामने आया है, जिसे सुनने के बाद फैन्स बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। मूवी 2026 में रिलीज होगी।

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 3 का सोमवार को एक अनाउंसमेंट टीजर रिलीज किया गया था। इस टीजर में पिछली दोनों के सीन्स के साथ बताया गया था कि मूवी की शूटिंग शुरू हो रही। साथ ही ये भी रिवील किया गया कि फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी। अब डायरेक्टर अभिषेक पाठक की मूवी से जुड़ा एक जोरदार अपडेट सामने आया है, जिसे सुनने के बाद कईयों को झटका भी लगा है। आइए, जानते हैं इसके बारे में...

अजय देवगन की दृश्यम 3 पर अपडेट

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 3 के निर्माताओं ने दर्शकों को लिए एक बड़ा सरप्राइज दिया है। बताया जा रहा है कि अजय की फिल्म एक्टर मोहनलाल और डायरेक्टर जीतू जोसेफ की मलयालम फिल्म दृश्यम 3 का रीमेक नहीं होगी। अजय की दृश्यम 3 के ओरिजनल फिल्म बनने की वजह ये बताई जा रही है कि निर्माता मलयालम फिल्म की पटकथा से संतुष्ट नहीं थे और अब उन्होंने अभिषेक पाठक, आमिल कीयन खान और परवेज शेख द्वारा लिखित अपनी खुद की पटकथा पर काम करने का फैसला किया है। इस खबर के वायरल होते ही फैन्स और ज्यादा एक्साइटेड हो गए है। अब उन्हें हिंदी और मलयामल दोनों भाषाओ में दृश्यम 3 देखने को मौका मिलेगा। अजय के साथ फिल्म में श्रिया सरन, तब्बू, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव, अक्षय खन्ना नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें... Drishyam 3 Announcement Teaser: अजय देवगन सिर्फ एक डायलॉग बोल छा गए-रिलीज डेट रिवील

क्या था दृश्यम 3 के अनाउंसमेंट टीजर में

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 3 के अनाउंसमेंट टीजर में दृश्यम और दृश्यम 2 के सीन्स देखने को मिले थे। इन सीन्स के साथ अजय की आवाज में एक लंबा चौड़ा डायलॉग सुनने को मिला था। वे कहते हैं- 'दुनिया मुझे कई नाम से बुलाती है, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि पिछले 7 सालों में जो कुछ हुआ, जो कुछ किया, जो कुछ देखा, जो कुछ दिखाया, उससे मुझे एक बात समझ में आ गई कि इस दुनिया में हर किसी का सच अलग है। हर किसी का सही अलग है। मेरा सच मेरा सही सिर्फ मेरी फैमिली है…। क्योंकि कहानी अभी खत्म नहीं हुई। आखिरी हिस्सा बाकी है'। टीजर के साथ बताया गया कि मूवी 2 अक्टूबर 2026 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें कि दृश्यम फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही। दृश्यम 2 देखने के बाद दर्शक इसके तीसरे पार्ट का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें... 2025 में अक्षय खन्ना-अजय देवगन या सलमान खान, किसकी सबसे ज्यादा फिल्में आईं?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'धुरंधर' की जबरदस्त सफलता के बीच रणवीर सिंह ने छोड़ी फरहान अख्तर की 'डॉन 3'?
ऋतिक रोशन की Krrish 4 को मिला विलेन कौन? 20 साल बाद दिखेगा बॉलीवुड फिल्म में