अजय देवगन की दृश्यम 3 से जुड़ी धमाकेदार खबर सामने आ रही है। बता दें कि मूवी का अनाउंसमेंट टीजर रिलीज कर दिया गया है। सामने आए टीजर में अजय की आवाज सुनाई दे रही है। टीजर देखने के बाद फैन्स क्रेजी हो रहे हैं और फिल्म के लिए बेताब दिख रहे हैं।

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म दृश्यम 3 देखने का हर कोई बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसके दोनों पार्ट देखने के बाद लोग इसकी आगे की कहानी जानना चाहते है और यही वजह से है वे फिल्म के लिए क्रेजी हो रहे हैं। इसी बीच फैन्स की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए मेकर्स ने मूवी का एक अनाउंसमेंट टीजर रिलीज किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टीजर के साथ बताया गया है कि फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जानते हैं क्या खास है टीजर में…

क्या है अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 3 के अनाउंसमेंट टीजर में

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 3 के अनाउंसमेंट टीजर में पिछली दोनों फिल्मों यानी दृश्यम और दृश्यम 2 के सीन्स देखने को मिल रहे हैं। साथ ही बैक ग्राउंड में अजय की आवाज में एक शानदार लंबा डायलॉग सुनने को मिल रहा है। टीजर के शुरुआत से अंत तक अजय का डायलॉग सुनाई दे रहे है। उन्होंने कहा- 'दुनिया मुझे कई नाम से बुलाती है, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि पिछले 7 सालों में जो कुछ हुआ, जो कुछ किया, जो कुछ देखा, जो कुछ दिखाया, उससे मुझे एक बात समझ में आ गई कि इस दुनिया में हर किसी का सच अलग है। हर किसी का सही अलग है। मेरा सच मेरा सही सिर्फ मेरी फैमिली है। जब तक सब थक नहीं जाते, जब तक सब हार नहीं जाते, मैं यही खड़ा हूं चौकीदार बनकर, पहरेदार बनकर, एक दीवार बनकर। क्योंकि कहानी अभी खत्म नहीं हुई। आखिरी हिस्सा बाकी है'। अजय ने ये टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो शेयर कर लिखा- #Drishyam3 on #DrishyamDay आखिरी हिस्सा बाकी है, फिल्म सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर 2026 को। @ajaydevgn @tabutiful @shriya_saran1109 @abhishekpathakk @kumarmangatpathak. फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक पाठक है।

ये भी पढ़ें... 2025 में अक्षय खन्ना-अजय देवगन या सलमान खान, किसकी सबसे ज्यादा फिल्में आईं?

YouTube video player

अजय देवगन की दृश्यम फ्रेंचाइजी के बारे में

अजय देवगन की दृश्यम फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2025 में रिलीज हुई थी। इसके डायरेक्टर निशिकांत कामत थे। 62 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 197 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद 2022 में इसका सीक्वल यानी दृश्यम 2 आया। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया था। 70 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 345 करोड़ का बिजनेस किया था। बता दें कि दोनों ही फिल्मों में अजय के साथ श्रिया सरन, तब्बू, रजत कपूर, इशिता दत्ता, मृणाल जाधपव लीड रोल में थे। अक्षय खन्ना दृश्यम 2 में नजर आए थे। अब इसका तीसरा पार्ट दृश्यम 3 आ रहा है, जो 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।

ये भी पढ़ें... 2025 में बड़े स्टार्स की वो 8 फिल्में जो BO पर धराशाई, एक भी वसूल नहीं कर पाई लागत