वो फिल्म, जिसे 2 भाषा में एकसाथ किया शूट, दोनों में 1 हीरोइन को छोड़ पूरी कास्ट थी अलग

Published : May 22, 2025, 07:48 AM IST

Ajay Devgn Film Yuva Completed 21 Years: डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म युवा की रिलीज को 21 साल पूरे हो गए हैं। ये मल्टी स्टारर फिल्म थी, जिसे 2 भाषाओं में एकसाथ शूट किया गया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। 

PREV
17

2004 में आई मल्टी स्टारर फिल्म युवा की रिलीज को 21 साल हो गए हैं। फिल्म को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में कई सुपरस्टार्स होने के बाद भी ये बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। 

27

मणिरत्नम की फिल्म युवा में अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, विवेक ओबेरॉय, रानी मुखर्जी, करीना कपूर, ईशा देओल, ओम पुरी, अनंत नाग, विजय राज, सोनू सूद, सौरभ शुक्ला, अभिनव कश्यप, सिमरन आदि लीड रोल में थे।

37

डायरेक्टर मणिरत्नम ने युवा को 2 भाषा में बनाया था। हिंदी में युवा और तमिल में आयुथा एज़ुथु फिल्म को एक साथ शूट किया था। दोनों ही फिल्मों की स्टारकास्ट एकदम अलग थी। बस एक हीरोइन ईशा देओल दोनों फिल्मों में थी। 

47

आपको बता दें कि अजय देवगन और ईशा देओल की फिल्म युवा के राइट्स शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के पास हैं। इसका मतलब है कि यदि कोई इसका रीमेक या सीक्वल बनाना चाहता है तो उसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से परमिशन लेनी होगी।

57

आपको बता दें कि फिल्म युवा में अभिषेक बच्चन ने निगेटिव रोल प्ले किया था। हालांकि, पहले ये रोल ऋतिक रोशन को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने करने से मना कर दिया था। 

67

फिल्म युवा की शूटिंग कोलकाता, चेन्नई, भोपाल, थेनी, पोलाची और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में की गई थी। चेन्नई में भी फिल्म के कुछ हिस्सों को शूट किया गया था।

77

फिल्म युवा को डायरेक्टर मणिरत्न ने 18 करोड़ के बजट में तैयार किया था। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ कमाए थे। बजट से ज्यादा कमाई करने के बाद भी फिल्म फ्लॉप रही थी।

Read more Photos on

Recommended Stories