Azaad Trailer Video: अजय देवगन के बागी तेवर, कमाल लगी अमन-राशा थडानी की जोड़ी

अजय देवगन की 'आज़ाद' का ट्रेलर रिलीज़, बाग़ी तेवर में दिखे एक्टर। अमन देवगन और राशा थडानी की डेब्यू फिल्म। 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म आजाद (Azaad) का धमाकेदार ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। सामने आए ट्रेलर में अजय के बागी तेवर देखने को मिल रहे हैं। एक्शन-थ्रिलर से भरे इस ट्रेलर में दो नए चेहरे भी देखने को मिल रहे हैं, जिनकी आजाद डेब्यू मूवी है। ये नए चेहरे है अमन देवगन (Aaman Devgan) और राशा थडानी (Rasha Thadani)। ट्रेलर में दोनों की जोड़ी काफी पसंद की गई। बता दें कि डायरेक्टर अभिषेक कपूर की ये फिल्म 1920 के बैकड्रॉफ पर सेट है, जब देश पर अंग्रेजों की हुकूमत चलती थी। RSVP और गाइ इन द स्काई पिक्चर्स के तहत रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर द्वारा प्रोड्यूस ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Latest Videos

क्या है अजय देवगन की फिल्म आजाद के ट्रेलर में

अजय देवगन की फिल्म आजाद से 2 स्टार किड बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। एक अजय देवगन का भांजा अमन और दूसरी रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी। फिल्म आजाद में अंग्रेजों के वक्त की कहानी देखने को मिल रही है। फिल्म का नाम आजाद है, जो दरअसल एक घोड़ा है और इसका मालिक है विक्रम सिंह यानी अजय देवगन। ट्रेलर में अजय को अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते देखा गया है। वे गांववालों के मसीहा बने हैं, जो उनके हक के लिए अंग्रेजो से लड़ाई करते हैं। वहीं, इसमें अमन-राशा की लव स्टोरी भी देखने को मिल रही है। ट्रेलर में अजय के साथ अमन-राशा को भी अच्छा खासा स्पेस मिला है।

ये भी पढ़ें...

55+ में दिखाना है Akshay Kumar की तरह Fit+Hit बॉडी, करना होगा ये 5 काम

कंगना रनोट की फिल्म से होगा आजाद का क्लैश

आपको बता दें कि कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी और अजय देवगन की फिल्म आजाद एक ही दिन यानी 17 जनवरी को रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों में जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। हालांकि, दोनों ही फिल्मों का जोनर अलग-अलग है। दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही मूवी का ट्रेलर भी सोमवार को ही जारी किया गया। फैन्स दोनों ही फिल्मों की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

बॉलीवुड का वो सरदार, जिसकी अमीरी के हर तरफ चर्चे, देश-विदेश भी संपत्ति

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!