अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 ने अपनी रिलीज के 6 दिन पूरे कर लिए हैं। डायरेक्टर अंशुल शर्मा की इस फिल्म ने कमाई के मामले में अपनी शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन अब इसकी हालत खस्ता नजर आ रही हैं। इसी बीच फिल्म के छठे दिन का कलेक्शन सामने आया है।
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म दे दे प्यार दे 2 का छठे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने छठे दिन 3.50 करोड़ कमाए। ये आंकड़ा रात 10.30 बजे तक है।
26
फिल्म दे दे प्यार दे 2 का कलेक्शन
डायरेक्टर अंशुल शर्मा की फिल्म दे दे प्यार दे 2 ने पहले दिन 8.75 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म ने दूसरे और तीसरा दिन 12.25 और 13.75 करोड़ का कारोबार किया। तीन दिन बाद इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली।
फिल्म दे दे प्यार दे 2 ने चौथे दिन 4.25 करोड़ और पांचवें दिन इसने 5.25 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, बुधवार को यानी छठे दिन फिल्म ने 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया।
46
फिल्म दे दे प्यार दे 2 का कुल कलेक्शन
फिल्म दे दे प्यार दे 2 ने 6 दिन में बॉक्स ऑफिस पर कुल 47.75 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 71.87 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।
56
फिल्म दे दे प्यार दे 2 का बजट
डायरेक्टर अंशुल शर्मा ने फिल्म दे दे प्यार दे 2 को 100 करोड़ के बजट में तैयार किया है। आपको बता दें कि ये फिल्म 2019 में आई मूवी दे दे प्यार दे का सीक्वल हैं।
66
फिल्म दे दे प्यार दे 2 स्टारकास्ट
फिल्म दे दे प्यार दे 2 की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन, जावेद जाफरी, इशिता दत्ता, गौतमी कपूर, मिजान जाफरी लीड रोल में हैं।