देश के सबसे महंगे डायरेक्टर्स, टॉप 10 में 7 साउथ के पर लिस्ट में No.1 कौन?

Published : Nov 19, 2025, 09:30 PM IST

ऐसे कई डायरेक्टर्स हैं, जिनकी गिनती हाईएस्ट पेड निर्देशकों में होती है। इसमें बॉलीवुड के साथ साउथ के डायरेक्टर्स भी हैं। इस पैकेज में आपको देश के ऐसे 10 निर्देशकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए करोड़ों वसूलते हैं।

PREV
111
देश के सबसे महंगे डायरेक्टर्स

बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई निर्देशक है, जिनकी फीस सुनकर किसी का भी माथा घूम जाएगा। इस पैकेज में ऐसे ही डायरेक्टर्स के बारे में बता रहे हैं…

211
सिद्धार्थ आनंद

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद एक फिल्म को निर्देशित करने के लिए 45 करोड़ फीस वसूल करते हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म किंग है।

ये भी पढ़ें... War Films: एक आएगी 4 दिन बाद तो दूसरी रिलीज होगी दिसंबर में, 3 देखने मिलेगी 2026 में

311
शंकर

साउथ डायरेक्टर शंकर काफी पॉपुलर हैं। वे एक फिल्म को डायरेक्ट करने 50 करोड़ फीस लेते हैं। उनकी आने वाली फिल्म इंडियन 3 है।

411
लोकेश कनगराज

साउथ इंडस्ट्री के मोस्ट फेमस डायरेक्टर लोकेश कनगराज एक मूवी के लिए 60 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म कैथी 2 और विक्रम 2 है।

511
संजय लीला भंसाली

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली एक फिल्म के लिए 65 करोड़ रुपए फीस वसूलते हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर है।

611
सुकुमार

साउथ के हिट डायरेक्टर सुकुमार एक फिल्म के 75 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म पुष्पा 3 है।

711
राजकुमार हिरानी

बॉलीवुड के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने कई हिट फिल्में दी है। वे एक फिल्म के लिए 80 करोड़ फीस चार्ज करते हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म दादा साहेब फाल्के बायोपिक हैं।

811
प्रशांत नील

साउथ की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर प्रशांत नील की फीस 100 करोड़ है। उनकी अपकमिंग फिल्म ड्रैगन और सालार 2 है।

911
एटली कुमार

साउथ के सुपर डायरेक्टर एटली कुमार एक फिल्म के लिए 100 करोड़ चार्ज करते हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म AA22 x A6 है।

1011
संदीप वांगा रेड्डी

कई सुपरहिट फिल्में देने वाले संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म की फीस 100-150 करोड़ है। उनकी अपकमिंग फिल्म स्पिरिट और एनिलम पार्क है।

1111
एसएस राजामौली

साउथ के सबसे हिट डायरेक्टर एसएस राजामौली, जिनकी कोई भी मूवी फ्लॉप नहीं हुई, एक मूवी के लिए 200 करोड़ फीस लेते हैं। उनकी आने वाली फिल्म वाराणसी है।

ये भी पढ़ें... Nayanthara इन 8 धमाकेदार फिल्मों से हिलाएंगी बॉक्स ऑफिस, सभी रिलीज होगी 2026 में

Read more Photos on

Recommended Stories