- Home
- Entertainment
- South Cinema
- Nayanthara इन 8 धमाकेदार फिल्मों से हिलाएंगी बॉक्स ऑफिस, सभी रिलीज होगी 2026 में
Nayanthara इन 8 धमाकेदार फिल्मों से हिलाएंगी बॉक्स ऑफिस, सभी रिलीज होगी 2026 में
साउथ हसीना नयनतारा 41 साल की हो गई हैं। बेंगलुरु में 1984 को जन्मी नयनतारा साउथ की कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही है। जन्मदिन पर आपको उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। हालांकि, इनमें से कोई भी इस साल यानी 2025 में रिलीज नहीं होगी।

फिल्म डियर स्टूडेंट्स
नयनतारा की अपकमिंग फिल्म डियर स्टूडेंट्स मलयालम और तमिल में रिलीज होगी। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इसमें उनके साथ निविन पॉली भी नजर आएंगे। मूवी 2026 में रिलीज होगी।
फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू
नयनतारा की फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू की शूटिंग फिलहाल चालू है। ये फिल्म तेलुगु में रिलीज होगी। फिल्म ने उनके साथ चिरंजीवी और दग्गुबाती वेंक्टेश भी नजर आएंगे। फिल्म 2026 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें... Nayanthara की 8 सबसे कमाऊ फिल्में, 3 BO पर फ्लॉप और एक हुई 1000 करोड़ पार
फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स
साउथ स्टार यश की फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स में नयनतारा भी हैं। इसमें कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरेशी, रुक्मिणी वसंत, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर भी नजर आएंगे। फिल्म को गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है। ये 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी।
फिल्म मन्नानगट्टी सिंस 1960
नयनतारा 2026 में रिलीज होने वाली फिल्म मन्नानगट्टी सिंस 1960 में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसमें उनके साथ योगी बाबू, देवदर्शिनी, गौरी किशन और नरेंद्र प्रसाद भी नजर आएंगे। फिल्म को ड्यूड विक्की ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म पैट्रियोट
नयनतारा की फिल्म पैट्रियोट भी 2026 में देखने को मिलेगी। इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है। ये मलयालम फिल्म है। फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
फिल्म मूकुथी अम्मान 2
नयनतारा की मूवी मूकुथी अम्मान 2 एक फंतासी कॉमेडी फिल्म है। इसमें उनके साथ उर्वशी, दुनिया विजय, रेजिना कैसेंड्रा, योगी बाबू और अभिनया भी हैं। सुंदर सी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी।
फिल्म हाय
डायरेक्ट विष्णु एडवान की फिल्म हाय में नयनतारा लीड रोल प्ले कर रही हैं। इसमें के भाग्यराज, पूर्णिमा भाग्यराज, केविन भी है। फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है। ये भी 2026 में रिलीज होगी।
फिल्म रक्कायी
फिल्म रक्कायी में नयनतारा को एक्शन मोड में नजर आएंगी। फिल्म के डायरेक्टर सेंथिल नल्लासामी हैं। 2026 में रिलीज होने वाली इस मूवी की शूटिंग अभी चल रही है।
ये भी पढ़ें... नयनतारा ने अपने करियर में रिजेक्ट की ये 6 फिल्में, जानें कैसा रहा हाल