Thalapathy Vijay को लग रहे एक के बाद एक झटके, अब हो गया एक और बड़ा कांड
थलापति विजय की आखिरी फिल्म जन नायगन लीगल पचड़ो में फंस गई और इसकी रिलीज पर रोक लग गई है। हालांकि, फैन्स इस फिल्म को देखने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच विजय के साथ उनके फैन्स को झटका देने वाली एक खबर सामने आ रही हैं। पढ़ते हैं पूरी डिटेल…

थलापति विजय की फिल्म थेरी
आपको बता दें कि थलापति विजय की फिल्म जन नायगन के चर्चा के बीच घोषणा की गई थी कि उनकी ब्लॉकबस्टर मूवी थेरी को री-रिलीज किया जाएगा। फिल्म पोंगल फेस्टिवल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी। हालांकि, अब जो खबर सामने आ रही है, उससे लग रहा है कि इसकी रिलीज भी पोस्टपोन हो गई हैं।
विजय की थेरी क्यों हुई पोस्टपोन
थलपति विजय के फैन्स जो पोंगल पर उनकी फिल्म थेरी देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उन्हें अब थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। विजय की ब्लॉकबस्टर थेरी की री-रिलीज को रिलीज से कुछ घंटे पहले आधिकारिक तौर पर पोस्टपोन कर दिया गया है। ये घोषणा थेरी और विजय की जन नायगन के मेकर्स वी क्रिएशन्स ने की है।
ये भी पढ़ें... संक्रांति पर आई 70 साल के हीरो की मूवी का दिखा जलवा, छापे इतने नोट पछाड़ा धुरंधर को!
कब रिलीज होनी थी फिल्म थेरी
खबरों की मानें तो थलापति विजय की फिल्म थेरी 15 जनवरी 2026 को रिलीज होने थी। बता दें कि थेरी के 10 साल पूरे होने पर इसे री-रिलीज किया जाना था। बताया जा रहा है कि जन नायगन के पोंगल पर रिलीज से बाहर होने के बाद फैन्स को उम्मीद थी कि थेरी इस त्योहार की कमी को पूरा करेगी। हालांकि, जन नायगन से जुड़े सेंसर विवाद ने अब इस प्लान को भी प्रभावित किया है।
थेरी को लेकर वी क्रिएशन्स ने जारी किया बयान
सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में वी क्रिएशन्स ने कहा कि ये निर्णय आगामी फिल्मों के मेकर्स के अनुरोध पर लिया गया है, जिससे फिल्मों की रिलीज के शेड्यूल में बदलाव को लेकर दिक्कतें ना आए। फिलहाल थेरी की नई रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।
जन नायगन के बारे में
जना नायगन को सीबीएफसी से लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसने कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई है। उनका मानना है कि ये सीन्स धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं। हालांकि, मद्रास हाई कोर्ट की एकल न्यायाधीश पीठ ने पहले सीबीएफसी को फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट देने का निर्देश दिया था, लेकिन 9 जनवरी को एक खंडपीठ ने उस आदेश पर रोक लगा दी, जिससे फिल्म की रिलीज अधर में लटक गई। फिल्म मेकर्स केवीएन प्रोडक्शंस एलएलपी ने अंतरिम राहत के लिए सुप्रिम कोर्ट में याचिका दायर की है। बताया जा रहा है कि सुनवाई 19 जनवरी को होगी।
ये भी पढ़ें... Jana Nayagan मेकर्स ने अब किया SC का रुख, HC के आदेश के खिलाफ की अपील
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।