- Home
- Entertainment
- Bollywood
- War Films: एक आएगी 4 दिन बाद तो दूसरी रिलीज होगी दिसंबर में, 3 देखने मिलेगी 2026 में
War Films: एक आएगी 4 दिन बाद तो दूसरी रिलीज होगी दिसंबर में, 3 देखने मिलेगी 2026 में
आने वाले दिनों में कई तरह की फिल्में सिनेमाघरों में देखने मिलेगी। इसमें एक्शन-थ्रिलर के साथ कॉमेडी फिल्में भी होगी। साथ ही कुछ युद्ध पर आधारित फिल्में भी रिलीज हो रही है। 5 फिल्में ऐसी है, जो वॉर बेस्ड हैं और इन्हें देखने का फैन्स इंतजार कर रहे हैं।

वॉर बेस्ड अपकमिंग फिल्में
युद्ध पर बनी फिल्में देखना हमेशा से दर्शक पसंद करते हैं। मेकर्स ने भी दर्शकों को ध्यान में रखते हुए वॉर फिल्में बनाई। इनमें से सबसे पहली फिल्म 4 दिन बाद रिलीज होगी। आइए, जानते हैं सबकी डिटेल…
फिल्म 120 बहादुर
फरहान अख्तर फिल्म 120 बहादुर 21 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। रजनीश घाई के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में फरहान मेजर शैतान सिंह का रोल प्ले करते नजर आएंगे। इसमें राशि खन्ना लीड एक्ट्रेस हैं।
ये भी पढ़ें... 2026 में 10 स्टार किड्स दिखाएंगे जलवा, एक तो अपने पापा के साथ मचाएगी धमाल
फिल्म इक्कीस
डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में है। वे परमवीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभा रहे हैं। मूवी 1971 के युद्ध पर बेस्ड है।
फिल्म बॉर्डर 2
डायरेक्टर अनुराग सिंह की फिल्म बॉर्डर 2 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। इसमें सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी लीड रोल में हैं। ये मूवी 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है।
फिल्म बैटल ऑफ गलवान
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म बैटल ऑफ गलवान जून 2026 में रिलीज हो सकती है। डायरेक्टर अपूर्व लखिया की ये फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध पर बेस्ड है। इसमें सलमान के साथ चित्रागंदा सिंह लीड रोल में हैं।
फिल्म फौजी
डायरेक्टर हनु राघवपुडी की फिल्म फौजी में साउथ सुपरलस्टार प्रभास लीड रोल में हैं। ये फिल्म 1940 के औपनिवेशिक भारत के स्वतंत्रता-पूर्व युग पर बेस्ड है। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, जया प्रदा और अनुपम खेर लीड रोल में हैं। फिल्म 15 अगस्त 2026 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें... संजय दत्त 6 फिल्मों से लूटेंगे BO, 2025 में आएंगी 2 मूवी बाकी रिलीज होगी 2026 में