- Home
- Entertainment
- Bollywood
- संजय दत्त 6 फिल्मों से लूटेंगे BO, 2025 में आएंगी 2 मूवी बाकी रिलीज होगी 2026 में
संजय दत्त 6 फिल्मों से लूटेंगे BO, 2025 में आएंगी 2 मूवी बाकी रिलीज होगी 2026 में
संजय दत्त का बॉक्स ऑफिस पर जलवा हमेशा देखने को मिलता है। वहीं, वे इन दिनों अपनी फिल्म धुरंधर को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म से उनका धांसू लुक भी शेयर किया गया था। इसी मौके पर आपको उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।

संजय दत्त की अपकमिंग फिल्में
66 साल के संजय दत्त फिल्मों में लगातार एक्टिव हैं। उनकी कुछ फिल्में इसी साल और कुछ नए साल यानी 2026 में रिलीज होगी। हाल ही में अपकमिंग फिल्म धुरंधर से उनका लुक भी सामने आया था।
फिल्म धुरंधर
डायरेक्टर-राइटक आदित्य धर की धुरंधर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसे ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले बनाया है। इसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल लीड रोल में हैं। मूवी इसी साल 5 दिसंबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें... Friday Release: एकसाथ आ रही 10 फिल्में, हॉरर-थ्रिलर के साथ कॉमेडी का लगेगा तड़का
फिल्म अखंड 2
अखंड 2: थांडवम एक तेलुगु फंतासी एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसके डायरेक्टर बोयापति श्रीनु हैं। इसे 14 रील्स प्लस और आईवीवाई एंटरटेनमेंट के तहत राम अचंता, गोपी अचंता और ईशान सकसेना ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में नंदामुरी बालकृष्ण, संयुक्ता मेनन, आधी पिनिसेट्टी और संजय दत्त है। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी।
फिल्म द राजा साब
द राजा साब एक तेलुगु रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो मारुति द्वारा लिखित और निर्देशित की गई है। पीपल मीडिया फैक्ट्री और आईवीवाई एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन है। फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
फिल्म केडी डेविल
केडी: द डेविल कन्नड़ एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रेम और निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस के तहत वेंकट के नारायण ने किया है। फिल्म में ध्रुव सरजा के साथ संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी, वी रविचंद्रन, रमेश अरविंद, रेशमा नानैया, जिशु सेनगुप्ता और नोरा फतेही हैं। फिल्म 2026 में रिलीज होगी।
फिल्म बाप
संजय दत्त की फिल्म बाप 2026 में रिलीज होगी। इसमें उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल और जैकी श्रॉफ हैं। ये एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन विवेक चौहान ने किया है।
2025 में 3 फिल्मों में दिखे संजय दत्त
इस साल संजय दत्त तीन फिल्म द भूतनी, हाउसफुल 5 और बागी 4 में नजर आए। हाउसफुल 5 को छोड़कर बाकी दोनों फिल्मों डिजास्टर रही।
ये भी पढ़ें... SRK-अजय देवगन एक तारीख पर भिड़े, रोमांस-कॉमेडी का लगाया तड़का-कौन बना BO किंग?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।