
Son Of Sardaar 2 Teaser Date: रेड 2 के बाद अजय देवगन एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की तैयार है। दरअसल, उनकी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से जुड़ी एक जोरदार खबर सामने आई है, जिसे सुनने के बाद फैन्स का उत्साह और बढ़ गया है। इतना ही नहीं अजय अपनी अपकमिंग फिल्म मां को लेकर भी लाइमलाइट हैं, जिनके वे प्रोड्यूसर है। ये फिल्म 27 जून को रिलीज हो रही है और इसमें काजोल लीड रोल प्ले कर रही हैं। ये एक हॉरर फिल्म है, जिसका हाल ही में आया ट्रेलर काफी रोंगटे खड़े करने वाला था।
अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। अब इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि टीजर रिलीज होने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सन ऑफ सरदार 2 का टीजर 24 जून को लॉन्च किया जाएगा। खबरों की मानें तो मूवी टीजर 24 जून को डिजिटली लॉन्च किया जाएगा वहीं, इसे फिल्म मां के साथ भी अटैच किया जाएगा, जिससे दर्शक इसका मचा थिएटर में भी ले सकेंगे। सन ऑफ सरदार 2 का टीजर करीब 1 मिनट 50 सेकंड का होगा।
अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2012 में आई थी और इसने रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में खूब धमाल किया था। बॉक्स ऑफिस पर भी इसने जबरदस्त कलेक्शन किया था। वहीं अब सालों बाद सन ऑफ सरदार का सीक्वल आ रहा है, जिसका दर्शकों को बेताबी से इंतजार है। बता दें कि डायरेक्टर विजय कुमार की फिल्म इसी साल 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और संजय दत्त के साथ ही चंकी पांडे, विंदू दारा सिंह, संजय मिश्रा, रवि किशन, नीरू बाजव, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, मुकुल देव और शरत सक्सेना लीड रोल में हैं।
अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल यानी 2025 में अभी तक उनकी 2 फिल्में आजाद और रेड 2 रिलीज हो चुकी है। आजाद तो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। वहीं, रेड 2 ने जबरदस्त जलवा दिखाया और करीब 219 करोड़ का कलेक्शन किया। सिनेमाघरों में धमाका करने के बाद अब ये मूवी ओटीटी रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा अजय दे दे प्यार दे 2, रेंजर, धमाल4, दृश्यम 3, गोलमाल 5 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। उनकी दो फिल्में सन ऑफ सरदार 2 और दे दे प्यार दे इसी साल रिलीज होगी है।