Leak होने से सलमान खान की 'सिकंदर' को लगा 91 करोड़ का घाटा, अब ऐसे करेंगे वसूली!

Published : Jun 18, 2025, 10:23 AM IST
Salman Khan Movie Sikandar

सार

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ऑनलाइन लीक होने से 90 करोड़ का नुकसान हुआ। मेकर्स अब पायरेसी इंश्योरेंस क्लेम की तैयारी में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज को लगभग ढाई महीने का वक्त बीत चुका है। यह फिल्म 30 मार्च 2025 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। फिल्म को ना क्रिटिक्स की ओर से अच्छे रिव्यू मिले थे और ना ही दर्शकों के बीच इसकी पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी थी। ऊपर से यह रिलीज के साथ ही ऑनलाइन लीक भी गई थी। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो पायरेसी की वजह से फिल्म को तकरीबन 91 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ा था और अब फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इसकी भरपाई की तैयारी कर ली है।

'सिकंदर' के मेकर्स कैसे करेंगे लीक से हुए घाटे की भरपाई

बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि प्रोडक्शन टीम ने डिजिटल पायरेसी इंश्योरेंस कवर पर डिस्कशन करना शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि यह बॉलीवुड का सबसे बड़ा पायरेसी इंश्योरेंस क्लैम होगा। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से लिखा है, "फिल्म की लीक और उससे हुए इससे रेवेन्यु पर पड़े असर का पता लगाने के लिए हाल ही में एक ऑडिट किया गया। Ernst & Young (EnY) ने इसे लेकर रिपोर्ट पेश की है, जिससे सामने आया है कि फिल्म को पायरेसी की वजह से लगभग 91 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ा था।" घाटे का यह आंकड़ा तुलनात्मक मॉडलिंग और मार्केट बैंचमार्किंग के कॉम्बिनेशन से निकाला गया है। रिपोर्ट के मुताबिक़, संभवतः इसके लिए प्री रिलीज बॉक्स ऑफिस कयास, थिएटर वार ऑक्यूपेंसी ट्रेंड और लीक के बाद रीजन वाइज कमाई में आई गिरावट का एनालिसिस किया गया।

रिलीज से पहले ही लीक हो गई थी ‘सिकंदर’!

कथिततौर पर यह बात सामने आई है कि फिल्म रिलीज के कुछ घंटे बाद ही एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म और अवैध स्ट्रीमिंग साइट्स पर डाल दी गई थी। और कई मामलों में इससे पहले ही। इसके चलते बॉक्स ऑफिस पर इसे तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा। कहा जा रहा है कि कई जगह लीक हुए वर्जन में ऐसे सीन भी शामिल थे, जो थिएट्रिकल वर्जन में नहीं थे। जैसे कि सिकंदर का धारावी में मेडिकल स्टूडेंट्स से मुलाक़ात करना। फेफड़ों की बीमारी के चलते कमरुद्दीन के गिरने का लंबा फ्लैशबैक और वह सीन, जिसमें सिकंदर को रश्मिका मंदाना के किरदार के वकील बनने के सपने के बारे में पता चलता है। इंटरवल के पहले का भी एक सीन है, जिसमें सिकंदर की टीम उन्हें कई मुद्दों के बारे में बताती है। जैसे कि कमरुद्दीन की सेहत बिगड़ना, वैदेही (काजल अग्रवाल ) का घर छोड़ा, निशा (अंजिनी धवन) का बीमार पड़ना। ये सब सिकंदर को मुंबई में रहने की वजह देते हैं। इनमें एक डिलीटेड सीन भी है, जिसमें वैदेही ख़ुदकुशी की कोशिश करती है। फाइनल कट से ये सीन हटा दिए गए थे।

'सिकंदर' का बजट और कमाई

रिपोर्ट्स की मानें तो ए.आर. मुरुगडॉस के निर्देशन में बनी 'सिकंदर' का निर्माण लगभग 200 करोड़ रुपए में हुआ था। फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 103.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई थी और डिजास्टर साबित हुई थी। फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा सत्यराज की भी अहम् भूमिका थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह की फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई, 5वें दिन किया इतना बिजनेस
धुरंधर 2-टॉक्सिक संग धमाल 4 रिलीज करने से घबराए अजय देवगन, पोस्टपोन कर बताई नई डेट