
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2012 में आई एक्शन कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार' की सीक्वल है। ऐसे में लोगों ने इस फिल्म को देखकर सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू शेयर किया है। आइए जानते इस फिल्म को देखकर लोग क्या बोले..
'सन ऑफ सरदार 2' देखकर लोगों ने दिया कैसा रिव्यू
जहां एक यूजर ने लिखा, ‘यह एक अद्भुत फिल्म है, इसमें भरपूर कॉमेडी है, खूब हंसी के पल हैं, यह पूरी तरह से फैमिली एंटरटेनर फिल्म है। इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए।’ दूसरे यूजर ने लिखा, 'अभी 'सन ऑफ सरदार 2' देखी। मैं इसे 4 स्टार देता हूं। यह बहुत अच्छी फिल्म है। इसके सारे कॉमेडी सीन्स काफी मजेदार हैं। अजय देवगन और रवि किशन ने जबरदस्त एक्टिंग की है। इसे अपने परिवार के साथ जरूर देखें।' तीसरे ने लिखा, ‘यह अजय देवगन का एक फुल-ऑन शो है, जिसमें देसी कॉमेडी के साथ फैमिली ड्रामा भी है। फिल्म में मृणाल ठाकुर बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने दमदार एक्टिंग किया है। कुछ सीन थोड़े खींचे हुए लगते हैं, लेकिन कुल मिलाकर यह एक मजेदार फिल्म है, जो पहले पार्ट जितनी ही एंटरटेनर है।’
फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' एक शख्स की कहानी है, जो हीरो बनकर एक कपल को उनके पेरेंट्स से शादी के लिए मंजूरी दिलाने में मदद करता है। इस फिल्म को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन.आर. पचीसिया और प्रवीण तलरेजा ने संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म 'धड़क 2' से क्लैश हुआ है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।