Tehran Trailer: जॉन अब्राहम जबरदस्त एक्शन मोड में, इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी मूवी

Published : Aug 01, 2025, 03:44 PM ISTUpdated : Aug 01, 2025, 04:15 PM IST
john abraham manushi chillar film tehran trailer out watch video

सार

Tehran Official Trailer: जॉन अब्राहम की मोस्ट अवेटेड फिल्म तेहरान का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया गया। सामने आए ट्रेलर में जॉन एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर की फिल्म तेहरान का ट्रेलर वीडियो रिलीज कर दिया गया है। सामने आया फिल्म का ट्रेलर एक्शन-थ्रिलर से भरा पड़ा है। इसमें जॉन जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। 2.39 मिनट के ट्रेलर में बम धमाका, गोलीबारी, ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि ये मूवी सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर 14 अगस्त को रिलीज की जाएगी।

कैसा है फिल्म तेहरान का ट्रेलर

डायरेक्टर अरुण गोपालन और प्रोड्यूसर दिनेश विजन की फिल्म तेहरान का ट्रेलर धमाकेदार है। ट्रेलर के शुरुआत में जबरदस्त ब्लास्ट दिखाया है। बैकग्राउंड में आवाज आती है- ये इंटरनेशनल मैटर है, 3 कंट्रीज में ब्लास्ट हुआ है। ये आतंकवादियों का काम है और हमें इन्हें बेनकाब करना होगा। कहां है राजीव कुमार? पागल है सर वो। अपने सारे रिसोर्सेस यूज करो। इतने में जॉन अब्राहम की एंट्री होती है। जॉन का जबरदस्त डायलॉग सुनने को मिलता है- जब एक सोल्जर दूसरे सोल्जर को मारता है तो बात देश को होती है। लेकिन जब एक आतंकवादी किसी मासूम की जान लेता है तो बात बहुत पर्सनल हो जाती है। जॉन का एक और शानदार डायलॉग भी सुनने को मिल रहा है। वो बोलते हैं- जब तक बम लगाने वाले हाथ काट नहीं दिए जाते, तब तक इंडिया को कोई सीरियसली नहीं लेगा। इसके बाद ताबड़तोड़ एक्शन, गोलीबारी और आगजनी देखने को मिलती है। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है।

बार-बार बदली फिल्म तेहरान की रिलीज डेट

जॉन अब्राहम की फिल्म तेहरान की रिलीज डेट को बार-बार बदला गया। रिपोर्ट्स की मानें तो पहले ये फिल्म गणतंत्र दिवस 2023 पर रिलीज होनी थी, लेकिन मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया। इसके बाद भी मूवी की रिलीज कई बार चेंज की गई और अब फाइनली ये 14 अगस्त को रिलीज हो रही है। अरुण गोपालन द्वारा निर्देशित फिल्म में जॉन के साथ नीरू बाजवा, मानुषी छिल्लर और एलनाज नौरोजी लीड रोल में हैं। इसे मैडॉक फिल्म्स और पैसिफिक वर्ल्डवाइड फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया। इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजान, शोभना यादव और संदीप लेजेल हैं। फिल्म की शूटिंग दिल्ली, मुंबई और ग्लासगो, स्कॉटलैंड में की गई है।

जॉन अब्राहम का वर्कफ्रंट

जॉन अब्राहम के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी हिट 2023 में आई फिल्म पठान थी। इसके बाद वे वो भी क्या दिन थे, वेदा, द डिप्लोमैट जैसी फिल्मों में नजर आए। हालांकि, इनमें से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई। बता दें कि तेहरान के अलावा वे फिल्म तारीख में नजर आएंगे। फिलहाल इसकी शूटिंग चल रही है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रिजेक्ट फिल्मों में काम कर स्टार बने रणवीर सिंह, डेब्यू मूवी के लिए भी नहीं थे पहली पसंद
2025 में ये 8 हसीनाएं रही सिल्वर स्क्रीन से गायब, 4 का देखने मिलेगा 2026 में जलवा