SRK-RK की फिल्म को पहले दिन की कमाई के मामले में मात नहीं दे पाई Bholaa, साउथ की दसरा भी पड़ी भारी

Published : Mar 31, 2023, 08:24 AM ISTUpdated : Mar 31, 2023, 04:46 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. राम नवमी के मौके पर बॉलीवुड के साथ साउथ के सुपरस्टार की फिल्में रिलीज हुई है। बता दें कि अजय देवगन की भोला और नानी की दसरा सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों के पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए है। नीचे पढ़ें आंकड़े…

PREV
16

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन की फिल्म भोला ने पहले दिन 11.20 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, नानी की फिल्म दसरा ने पहले 17-20 करोड़ रुपए की कमाई की है। बता दें कि यह आंकड़े प्रारंभिक है।

26

अजय देवगन की फिल्म भोला इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 2 फिल्में यानी पठान और तू झूठी मैं मक्कार के पहले दिन की कमाई से पीछे रही। बता दें कि पठान ने पहले दिन जहां 55 करोड़ कमाए थे वहीं तू झूठी मैं मक्कार ने 15.73 करोड़ का कलेक्शन किया था।

36

आपको बता दें कि 2022 में आई अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म दृश्यम 2 की पहले दिन की कमाई के आंकड़े से भी भोला पीछे ही रही। दृश्यम 2 ने पहले दिन 15.38 का बिजनेस किया था।

46

हालांकि, भोला के पहले दिन की कमाई को ट्रेड एक्सपर्ट्स अच्छा मान रहे हैं। बता दें कि इस साल ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भोला तीसरी फिल्म बनी है। पहले नंबर शाहरुख खान की पठान और दूसरे नंबर पर रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार हैं।

56

अजय देवगन की इस साल यानी 2023 में रिलीज हुई भोला पहली फिल्म है। ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान था कि भोला पहले दिन करीब 14-15 करोड़ रुपए का कलेक्शन करेंगी। हालांकि, ऐसे हो नहीं पाया। फिल्म करीब 11.20 करोड़ का ही कारोबार कर पाई।

66

बात साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म दसरा की करें तो इसे पहले दिन शानदार ओपमिंग मिली। रिपोर्ट्स की मानों तो फिल्म ने पहले दिन 17 से 20 करोड़ का बिजनेस किया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानाना है कि फिल्म को पहले दिन बंपर ओपनिंग मिली है।

ये भी पढ़ें...

अजय देवगन के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी, प्राइवेट जेट और लग्जरी कारें

50 Cr की भोला के लिए अजय देवगन ने ली इतनी FEES, जाने बाकियों की रकम

भोला से पहले 8 फिल्मों में दिखी अजय देवगन-तब्बू की जोड़ी, इतनी रही HIT

Ram Navami: सालों पुरानी साड़ी पहन फिर सीता बनी दीपिका चिखलिया, PHOTOS

Read more Photos on

Recommended Stories