
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म की रिलीज का सभी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि अजय, जैकी श्रॉफ को ताबड़तोड़ थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं गुस्से में अजय, जैकी का गला भी दबाते दिख रहे है। अगर आप सोच रहे है ये सब असल में हुआ है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दरअसल, ये डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग से जुड़ा फाइट सीन है, जो वायरल हो रहा है। कोईमोई के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इस फाइट सीन का वीडियो शेयर किया गया है, जिसपर लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं।
पहले भी लीक हो चुका है Singham Again के शूटिंग सीन
आपको बता दें कि इससे पहले भी अजय देवगन की फिल्म Singham Again के शूटिंग सेट से कई सीन्स लीक हो चुके हैं। एक सीन कश्मीर में शूटिंग के दौरान भी लीक हुआ था। इसमें भी अजय देवगन और जैकी श्रॉफ नजर आ रहे थे। आपको बता दें कि रोहित शेट्टी अपनी कॉप यूनिवर्स की सिंघम सीरीज की तीसरी फिल्म सिंघम अगेन लेकर आ रहे हैं। इससे पहले आई दोनों फिल्में सिंघम और सिंघम रिटर्न बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं। सिंघम अगेन में इस बार भारी भरकम स्टारकास्ट देखने को मिलेगी।
कब रिलीज होगी Singham Again
अजय देवगन-रोहित शेट्टी की फिल्म Singham Again की रिलीज डेट को भी बार-बार बदला जा चुका है। पहले फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होनी थी, लेकिन शूटिंग पूरी नहीं होने की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। अब बताया जा रहा है कि फिल्म इसी साल दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। रोहित ने फिल्म को 250 करोड़ के बजट में तैयार किया है।
Singham Again की स्टारकास्ट
रोहित शेट्टी ने इस बार अपने कॉप यूनिवर्स को काफी एक्सप्लोर किया है। फिल्म लीड रोल में अजय देवगन हैं। अजय के साथ मूवी में करीना कपूर, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह नजर आएं। फिल्म में अर्जुन कपूर खूंखार विलेन के रोल में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें...
किसी से इश्क किसी से पंगा, कौन है ये हीरो जो FLOP के बावजूद करोड़पति
एकसाथ 2 से इश्क, दोनों को बनाया बेवकूफ, ऐश्वर्या राय पर किसका अटैक
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।