Shaitan Trailer: शैतान के चंगुल में फंसी बेटी को कैसे बचाएंगे अजय देवगन?

Published : Feb 22, 2024, 02:28 PM IST
Shaitan Ajay Devgn Movie

सार

8 मार्च को रिलीज होने जा रही 'शैतान' में अजय देवगन और आर. माधवन पहली बार स्क्रीन साझा कर रहे हैं। इससे पहले दोनों को एक-दूसरे की फिल्म में कैमियो करते देखा जा चुका है। फिल्म में ज्योतिका और जानकी बोडिवाला जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'शैतान' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज ही गया है। यह एक हॉरर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन विकास बहल ने किया है। ट्रेलर से स्पष्ट है कि यह फिल्म धमाकेदार होने वाली है। फिल्म में पहली बार अजय देवगन और आर. माधवन एक-दूसरे के सामने नज़र आएंगे। ट्रेलर में दोनों का टकराव रोंगटे खड़े करने वाला है। ट्रेलर देखकर पहली नज़र में यही लगता है कि यह फिल्म अब तक आईं हॉरर-थ्रिलर फिल्मों से बेहद अलग होने वाली है। क्योंकि इसकी कहानी एकदम हटके प्रतीत हो रही है।

'शैतान' के ट्रेलर में क्या नज़र आया?

शैतान के ट्रेलर की शुरुआत एक फोन कॉल से होती है, जिसमें एक महिला कहती है, "वह उसे मार डालेगा सर।" दूसरी ओर से 'हैलो, हैलो मैडम" की आवाज़ आती है और महिला कहती है, "वह जबरदस्ती हमारे घर में घुस आया है। प्लीज मेरी बेटी को बचा लो।" इसके बाद हॉल में सोफे पर बैठे हुए एक शख्स की शक्ल दिखाई देती है, जो और कोई नहीं, बल्कि आर. माधवन हैं। इसके आगे कहानी फ्लैशबैक में जाती है। आर. माधवन अपने मोबाइल की बैटरी डेड होने बहाना बनाकर अजय देवगन के घर में 15 मिनट के लिए रुकने की गुजारिश करते हैं और इसके बाद असली खेल शुरू होता है, जो वाकई रोंगटे खड़े कर देता है। आर. माधवन वशीकरण का इस्तेमाल कर अजय देवगन की बेटी को वश में कर लेते हैं और फिर पूरे परिवार को परेशान करते हैं। कहानी में क्या ट्विस्ट और टर्न आते हैं और आखिर आर. माधवन अजय देवगन की फैमिली के साथ ऐसा क्यों करते हैं? इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

'शैतान' की स्टार कास्ट

'शैतान' की स्टार कास्ट शानदार है। फिल्म में अजय देवगन और आर. माधवन के अलावा ज्योतिका, जानकी बोडिलावा, अंगद राज, मनोज आनंद, हितेन पटेल, ऋचा प्रकाश, किशोर भट्ट, अकरम मुशर्रफ और संदीप चौधरी जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें…

देश का महाफ्लॉप स्टार किड, 15 साल में नहीं दे सका एक भी हिट फिल्म

जैकी भगनानी की हुईं रकुल प्रीत सिंह, देखें शादी की पहली तस्वीरें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी