Shaitaan Teaser: डरावना और खौफ से भरा है शैतान का टीजर, किसे देख खड़े हुए अजय देवगन के रोंगटे

Ajay Devgn Film Shaitaan Teaser Out. अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म शैतान का टीजर गुरुवार को रिलीज किया गया। अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर किया है, जो काफी भयानक और खौफनाक है। फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म शैतान (Shaitaan) का टीजर गुरुवार को जारी किया गया। सामने आया टीजर काफी डरावना और खौफ से भरा पड़ा है। पूरे टीजर में आर माधवन (R Madhavan) की दमदार आवाज में डायलॉगबाजी दिमाग हिलाने के लिए काफी है। उनकी इस आवाज के आगे अजय के साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस ज्योतिका (Jyotika) डरी सहमी नजर आ रही हैं। फिल्म का टीजर अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। टीजर वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- वो पूछेगा तुमसे... एक खेल है, खेलोगे? पर उसके बहकावे में मत आना! #ShaitaanTeaser out now!फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Latest Videos

 

क्या है Shaitaan Teaser में

अजय देवगन की सुपरनेचुलर थ्रिलर फिल्म शैतान का टीजर रिवील कर दिया गया है। सामने आया टीजर रोंगटे खड़े करने वाला है। टीजर की शुरुआत आर माधवन की आवाज में होती है, जो बैकग्राउंड में सुनाई दे रही है। माधवन बोल रहे हैं- 'कहते हैं कि ये दुनिया पूरी बहरी है, पर सुनते सब मेरी हैं, काले से भी काला मैं, बहकावे का प्याला मैं, तंत्र से लेकर श्लोक का मालिक हूं मैं नौ लौक का, जहर भी मैं, दवा भी मैं, चुपचाप सदियों से सबकुछ देखता एक खामोश ग्वाह भी मैं, मैं रात हूं, मैं शाम हूं, मैं कायनात तमाम हूं, बनाता, बिगाड़ता, समेटता, मरोड़ता, लोग कहते हैं मैं किसी को नहीं छोड़ता, एक खेल है...खेलोगे? इस खेल का बस एक ही नियम है मैं चाहे कुछ भी कहूं, मेरे बहकावे में मत आना। इसके बाद माधवन की शैतानी हंसी खौफनाक चेहरा दिखाई देता है वो भी आधा।

8 मार्च को रिलीज होगी Shaitaan

अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म इसी साल 8 मार्च को रिलीज होगी। फिल् के प्रोड्यूसर अजय है। इसके डायरेक्टर विकास बहल है। फिल्म का टीजर देखने के बाद लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- ना कोई तलवार या ना ही कोई बंदूक.. इस बार शैतान के खत्म के लिए काफी है "देवगन" थाम के बैठो दिल को कंट्रोल करके "मन" .. धूल चटाएंगे "शैतान" को मैं आप या देवगन। एक बोला- गुजराती फिल्म वश का रीमेक है भाई। एक ने लिखा- सुपरस्टार अजय देवगन की शैतान का टीजर कमाल है। एक ने लिखा- शैतान की शैतानी शुरुआत। एक ने लिखा- ब्लॉकबस्टर है फिल्म। इसी तरह कईयों ने कमेंट कर पूछा फिल्म का ट्रेलर कब आएगा, फिल्म कब रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें...

7 Points आखिर क्यों देखनी चाहिए ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की FIGHTER

क्या FIGHTER को HIT कराएगा 2 ब्लॉकबस्टर का फॉर्मूला, ऐसा है माइंड गेम

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit