रेड 2 ने 12 दिनों में ₹129.85 करोड़, केसरी चैप्टर 2 ने 25 दिनों में ₹87.45 करोड़ और गदर 2 ने 33 दिनों में ₹88.26 करोड़ कमाए। जानिए बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का आगे क्या होगा।
साल 2025 फिल्म इंडस्ट्री के अब तक शानदार रहा है। छावा के ब्लॉबस्टर होने के बाद कई फिल्मों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। यहां हम अजय देवगन की रेड 2, अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 और सनी देओल की जाट की 13 मई तक की कमाई के बारे में बता रहे हैं।
29
रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 12 दिनों में शानदार प्रदर्शन किया हैं। 1 नई को रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ₹ 19.25 Cr की कमाई की थी।
39
अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर की इस मूवी ने 13वें दिन ₹ 4.25 Cr ( early estimates) की कमाई की है।