इन 6 स्टार्स के अलावा प्रभास (सिर्फ हिंदी वर्जन- बाहुबली 2, कल्कि 2898 AD), विक्की कौशल (उरी : डी सर्जिकल स्ट्राइक, छावा), अक्षय खन्ना (दृश्यम 2, छावा), रणवीर सिंह (पद्मावत, सिम्बा), अमिताभ बच्चन (ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा, कल्कि 2898 AD), अभिषेक बच्चन (धूम 3, हैप्पी न्यू ईयर) और अक्षय कुमार (मिशन मंगल, गुड न्यूज) ने दो-दो फ़िल्में 200 करोड़ क्लब में दी हैं।