'रेड 2' के डायलॉग्स, CBFC को खटके
रिपोर्ट के मुताबिक़, 'रेड 2' के दो डायलॉग्स ऐसे हैं, जिन पर CBFC का एक्शन हुआ है। इसमें एक डायलॉग में 'रेलवे मंत्री' का इस्तेमाल किया गया था। CBFC ने इसे 'बड़ा मंत्री' से रिप्लेस कराया है। इसके अलावा फिल्म की शुरुआत में एक 8 सेकंड का डायलॉग 'पैसा... हथियार... ताकत' था, जिसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन ने हटाने के निर्देश दिए हैं।