- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Ajay Devgn की वो 5 फ़िल्में, साउथ में बना जिनका रीमेक, सिर्फ एक हुई थी फ्लॉप
Ajay Devgn की वो 5 फ़िल्में, साउथ में बना जिनका रीमेक, सिर्फ एक हुई थी फ्लॉप
अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म 'रेड 2' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म 1 मई को रिलीज होगी। अजय ने साउथ की कई फिल्मों की रीमेक की है। लेकिन उनकी भी 5 ऐसी फ़िल्में हैं, जिनकी रीमेक साउथ में बनी। डालिए एक नज़र...

1.बोल बच्चन (2012)
इस हिट फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था। अजय देवगन के साथ इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, असिन थोट्टूमकल, प्राची देसाई और कृष्णा अभिषेक जैसे कलाकारों का भी अहम् रोल था।
'बोल बच्चन' साउथ में किस नाम से बनी?
'बोल बच्चन' की रिलीज के अगले साल ही डायरेक्टर के. विजया भास्कर ने इसका रीमेक तेलुगु में बनाया, जिसका टाइटल था 'मसाला'। फिल्म में वेंकटेश, राम पोथनेनी, अंजलि और शाजान पदमसी की अहम् भूमिका थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज प्रदर्शन किया था।
2. गोलमाल 3 (2010)
'गोलमाल 3' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। रोहित शेट्टी ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म में अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, करीना कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े, रत्ना पाठक और मुरली शर्मा जैसे कलाकार नज़र आए थे।
साउथ में 'गोलमाल 3' किस नाम से बनी?
'गोलमाल 3' के 4 साल बाद इस फिल्म का तेलुगु रीमेक Pandavulu Pandavulu Tummeda नाम से बनाया गया, जिसके डायरेक्टर श्रीवास थे। फिल्म में मोहन बाबू, मंचू विष्णु, मंचू मनोज, रवीना टंडन, हंशिका मोटवानी, प्रणीता सुभाष, वरुण संदेश और तनिष की अहम् भूमिका थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
3. खाकी (2004)
अजय देवगन के साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय जैसे कलाकार भी दिखे थे। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज प्रदर्शन किया था।
'खाकी' की साउथ रीमेक
'खाकी' की रिलीज के 5 साल बाद डायरेक्टर जीविता राजशेखर ने इसका रीमेक तेलुगु में 'सत्यमेव जयते'(2009) नाम से बनाया, जो फ्लॉप हो गया था। फिल्म में राजशेखर, शिवाजी, संजना, नीतू चंद्रा और मिलिंद सोमण जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई थी।
4. भूत (2003)
राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। फिल्म में अजय देवगन के अलावा उर्मिला मातोंडकर, नाना पाटेकर, फरदीन खान, रेखा और तनुजा जैसे कलाकार नज़र आए थे।
साउथ में 'भूत' का रीमेक किस नाम से बना
'भूत' की रिलीज के सालभर बाद डायरेक्टर त्याग राजन ने इसका तमिल रीमेक 'शॉक' (2004) नाम से बनाया। इस फिल्म में प्रशांत, मीना, अब्बास, त्यागराजन, सरत बाबू, सुहासिनी, देवन, के. आर. विजया और कलाईरानी का अहम् रोल था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
5. इश्क (1997)
इंदर कुमार के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी-एक्शन ड्रामा में अजय देवगन के साथ आमिर खान, जूही चावला और काजोल भी मुख्य भूमिका थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।
साउथ में 'इश्क' किस नाम से बनी?
'इश्क' की रिलीज के 10 साल बाद 2007 में कन्नड़ में इसका रीमेक रिलीज हुआ। फिल्म का टाइटल था Snehana Preethina.शाहूराज शिंदे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दर्शन, आदित्य, सिंधु तोलानी और लक्ष्मी राय की मुख्य भूमिका थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

